SSC CGL Exam Kya Hota Hai -[Pattern Change,FullForm,Salary,Syllabus,Paper]

इस लेख मे हम जानेंगे की ssc cgl exam kya hota hai तथा SSC CGL का फुल फॉर्म क्या है? और SSC CGL में सैलरी कितनी होती है? और भी बहुत कुछ आपको एसएससी सीजीएल एग्जाम से संबंधित full detail आपको इस ब्लॉग में प्रदान की जाएगी। कृपया ब्लॉग को पूरा पढ़ें और अपनी प्रतिक्रिया अंत में हमें जरूर दे। तो अब हम ssc cgl exam kya hota hai हिंदी में जानते है।

Ssc Cgl Ka Full Form क्या होता है?

एसएससी का फुल फॉर्म – कर्मचारी चयन आयोग (Staff Selection Commission) तथा सीजीएल की फुल फॉर्म – संयुक्त स्नातक स्तरीय परीक्षा (Combined Graduate Level Examination) होती है। जिसे पूरा पड़ने पर कर्मचारी चयन आयोग संयुक्त स्नातक स्तरीय परीक्षा (Staff Selection Commission Combined Graduate Level Examination) पढ़ते है।

SSC CGL Exam Kya Hota Hai 2023 

एसएससी सीजीएल की परीक्षा हर साल भारत सरकार द्वारा कराई जाती है। जिसे एसएससी के माध्यम से कराया जाता है। एसएससी सीजीएल के द्वारा प्रत्येक वर्ष हजारों की संख्या में vacancy निकलती है। जिसमे देश के लाखो छात्र फॉर्म डालते है। तथा अपनी ड्रीम जॉब को पाने के लिए अथक प्रयास करते है। अगर आप भी अपनी ड्रीम जॉब एसएससी में पाना चाहते है। और अपने भविष्य को उज्जवल बनाना चाहते है। तो आपको ssc cgl exam kya hota hai के विषय में सबकुछ जानना चाहिए। 

एसएससी सीजीएल एग्जाम के अंर्तगत ग्रेड B तथा ग्रेड C की पोस्ट निकलती है। अगर आप भी अधिकारी की पोस्ट पाना चाहते है तो आप सीजीएल की तैयारी कर सकते है। किंतु इससे पहले हमे जानना होगा की ssc cgl me kon kon si post hoti hai तथा SSC CGL से क्या बनते है? 

 

SSC CGL Me Kon Kon si Post Hoti Hai -SSC CGL से क्या बनते है? 

अब हम जानेंगे की ssc cgl me kon kon si post hoti hai तथा SSC CGL से क्या बनते है? तथा इससे आपको यह भी पता चल जायेगा की आपको किस पोस्ट के लिए तैयारी करनी चाहिए। जिससे आप अपनी पसंद की जॉब को अपना बना सके। सीजीएल के अंर्तगत इनकम टैक्स इंस्पेक्टर से लेकर असिस्टेंट तक की जॉब इस परीक्षा में होती है। तथा छात्र अपनी प्राथमिकता के अनुसार पोस्ट का चयन कर अपनी जॉब लेते है।

 

SSC CGL all Post Name With Salary –

एसएससी सीजीएल के अंर्तगत आने वाली पोस्ट निम्नलिखित है –

1- 4800 grade pay job- Group “B” Post

  • Assistant Audit Officer
  • Assistant AccountsOfficer

2 – 4600 grade pay job- Group “B” Post

  • Assistant Section Officer
  • Assistant
  • Inspector (Central Excise)
  • Inspector(Preventive Officer)
  • Inspector(Examiner)
  • Assistant Enforcement Officer
  • Sub Inspector
  • Inspector Posts
  • Inspector

3 – 4600 grade pay job- Group “C” Post

  • Inspector of Income Tax

 

4 – 4200 grade pay job- Group “B” Post

  • Assistant
  • Assistant/Superintendent
  • Divisional Accountant
  • Sub Inspector
  • Junior Statistical Officer
  • Statistical Investigator Grade-II

4 – 2800 grade pay job- Group “C” Post

  • Auditor
  • Accountant
  • Junior Accountant

4 – 2400 grade pay job- Group “C” Post

  • Senior Secretariat Assistant
  • Upper Division Clerks
  • Tax Assistant
  • Sub-Inspector
  • Upper Division Clerks

 

SSC CGL Me Kitne Paper Hote Hai 2023

एसएससी सीजीएल में मुख्य रूप से दो पेपर होते है। पहला टायर -1 और दूसरे पेपर को टायर -2 पेपर कहते है। यह दोनो पेपर हर एक पोस्ट के लिए देना होता है। किंतु इसके बाद कुछ पोस्ट के लिए इंटरव्यू तथा टाइपिंग स्किल टेस्ट होता है। अगर आप भी सीजीएल की किसी भी पोस्ट का एग्जाम देना चाहते है तो आपको सबसे पहले उस पोस्ट के लिए कितने एग्जाम होते हैं। जानना होगा। उसी के अनुसार आपको सीजीएल फॉर्म में अपनी पसंद की प्राथमिकता के आधार पर पोस्ट भरनी होती है। अगर आपने ऐसी पोस्ट भरदी जिसके लिए आपके पास qualifiaction नही है। तब समस्या हो सकती है। जैसी की किसी किसी पोस्ट मैं टाइपिंग मांगी जाती है। लेकिन अगर आपको टाइपिंग नही आती है। तो ऐसी पोस्ट को आपको नही भरना है।

 

SSC CGL ke Liye Qualification in Hindi 2023

एसएससी सीजीएल के लिए qualifiaction अलग अलग पोस्ट के लिए भिन्न हो सकती है। लेकिन फिर भी सीजीएल का एग्जाम ग्रेजुएट कर चुके छात्रों के लिए होता है। तथा इसके लिए आपकी उम्र 18 से 32 वर्ष अलग अलग पोस्ट के लिए अलग अलग होती है।अगर आप इस परीक्षा को देना चाहते है तो इसके लिए आपको ग्रेजुएशन करना अनिवार्य होगा। तभी आप इस परीक्षा मैं बैठ सकते है। तथा सीजीएल की कुछ असिस्टेंट की पोस्ट में टाइपिंग मांगी जाती है। अगर आप असिस्टेंट की नौकरी करना चाहते है तो आपको टाइपिंग सीखने की अवश्यकता होगी।

 Bank की तैयारी घर पर कैसे करें?

SSC CGL Exam Pattern Change 2023

SSC Cgl का exam pattern 2023 से change हो गया है। इस परीक्षा को देने से पहले इसके चेंज पैटर्न को भलीभाती समझना होगा। सबसे पहले सीजीएल की परीक्षा में टायर -1 का एग्जाम होगा। जो की हर एक पोस्ट के लिए compulsory है। इसके पैटर्न में कोई बदलाव नहीं हुआ है। यह जो पहले होता था वैसे ही होता है।

टायर -1 एग्जाम पैटर्न इस प्रकार है ।

Serial No.SectionsTotal Question MarksTime Allotted
1General Intelligence and Reasoning2550A cumulative time of 60 minutes

 

2General Awareness2550
3Quantitative Aptitude2550
4English Comprehension2550
Total100200

 

 

टायर – 2 पेपर पैटर्न चेंज 

Officer/ Assistant Accounts Officer.

संख्यापेपर कुल समय
1Paper-I: (Compulsory for all posts)2 hours 30 minutes
2Paper-II: Junior Statistical Officer (JSO)2 hours
3Paper-III: Assistant Audit Officer/ Assistant Accounts Officer2 hours

 

टायर -1 का पेपर देने के बाद आपको टायर -2 का पेपर देना होगा। 2023 से इसी पेपर में बदलाव किया गया है। अब टायर 2 का एग्जाम 3 phase में होगा। जिसमे कुल मिलाकर तीन पेपर होंगे। इसका पेपर 1 सभी पोस्ट के छात्रों को देना होगा। तथा पेपर 2 सिर्फ Junior Statistical Officer (JSO) वालो को देना होगा। जबकि पेपर 3 Assistant Audit Officer/ Assistant Accounts Officer पोस्ट को भरने वाले छात्रों को देना होगा। 

एसएससी सीजीएल टायर 2 पेपर 1 Exam Pattern 2023
SessionsSectionsModuleSubjectNo. of QuestionsMarksDuration
Session ISection IModule-IMathematical Abilities30901 hour
Module-IIReasoning and General Intelligence3090
Section IIModule-IEnglish Language and Comprehension451351 hour
Module-IIGeneral Awareness2575
Section IIIModule-IComputer Knowledge Test206015 minutes
Session IIModule-IIData Entry Speed Test One Data Entry Task15 minutes

 

फिर इसके बाद कुछ पोस्ट के लिए आपको इंटरव्यू भी देना होता है Junior Statistical Officer (JSO) तथा Assistant Audit Officer/ Assistant Accounts Officer यह दो पोस्ट है जिनके लिए इंटरव्यू होता है। और कुछ असिस्टेंट की पोस्ट होती है जिनके लिए आपका कंप्यूटर स्किल टेस्ट होता है।

 

Conclusion – निष्कर्ष

 

अतः आपको हमारी यह पोस्ट ssc cgl exam kya hota hai कैसी लगी हमे कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया अवश्य दे। अगर आपको ssc cgl exam kya hota hai से संबंधित कोई जानकारी पाना चाहते है तो आप हमे कमेंट कर अपना सवाल पूछ सकते है। ऐसी ही नवीन जानकारी पाने के लिए आप हमारी ग्रुप से जुड़ सकते है।

 

लेखपाल क्या होता है in Hindi 2023 | Lekhpal Kaise Bane,Sallery,Age,PET

Leave a comment