जान लीजिए एयरफोर्स के लिए कितनी उम्र होनी चाहिए 2024।

हमारे देश के लाखों युवा एयरफोर्स की तैयारी करते है। तथा अपने सपनो को साकार करने के लिए कड़ी मेहनत करते है। अगर आप भी इंडियन एयरफोर्स को ज्वाइन करना चाहते है। तो जान लीजिए आपको एयरफोर्स के लिए कितनी उम्र होनी चाहिए? तथा हम आपको यह भी बताएंगे कि Air force ke liye subject eligibility क्या होती है?

दोस्तो एयरफोर्स की जॉब करने के लिए कई छात्र 12th की परीक्षा पास करने के बाद ही अपनी तैयारी में लग जाते है। और अगर आप भी 12th के बाद एयरफोर्स में जाना चाहते है। तो आप राष्ट्रीय रक्षा अकादमी (NDA) , शॉर्ट सर्विस कमीशन (SSC) तथा संयुक्त रक्षा सेवा अकादमी (CDSE) के माध्यम से आप इंडियन एयरफोर्स (IAF) में जा सकते है।

 

एयरफोर्स के लिए कितनी उम्र होनी चाहिए IAF Age Eligibility

IAF के लिए अधिकतर जॉब में 12th के बाद एडमिशन मिलता है। इसलिए आपको एयरफोर्स के लिए न्यूनतम उम्र 17 वर्ष तथा अधिकतम 19 वर्ष उम्र होनी चाहिए। साथ ही साथ आपसे कुछ लंबाई का मापदंड भी पूर्ण होना चाहिए इसके लिए आपकी लंबाई कम से कम 152 cm होनी चाहिए।

 

Air Force Ke Liye Subject Eligibility

अब हम इंडियन एयरफोर्स के लिए सब्जेक्ट की योग्यता क्या होनी चाहिए? के विषय में बात करने वाले है। क्योंकि अगर आपने 12th में सब्जेक्ट का गलत कॉम्बिनेशन ले लिया तो आप एयरफोर्स कभी भी ज्वॉइन नही कर पाएंगे। क्योंकि IAF में आपके 12th में कुछ सब्जेक्ट की एलिजिबिल्टी मांगी जाती है। चलिए जान लेते है। कि आपको Air force ke liye subject eligibility क्या है?

अगर आपने एयरफोर्स ज्वॉइन करने का मन बना लिया है। तो हम आपको बता दे की आपको 12th में निम्न सब्जेक्ट होने चाहिए।

  • Physics
  • Chemistry
  • Mathematics

यह तीनों विषय का आपके 12th मै होना अनिवार्य है। तथा साथ ही साथ आपको फिजिक्स,केमिस्ट्री और मैथमेटिक्स में कम से कम 50% अंक होना भी अनिवार्य होता है।

[hurrytimer id=”607″]

Leave a comment