इस पोस्ट मैं हम जानने वाले है कि b a ke baad government job कोन कोन सी होती है। तथा यह भी जानेंगे कि ba के बाद job list कोन कोन सी है। अगर आपने भी ba कर लिया है। तो आप इस पोस्ट को पूरा पढ़ें। जिससे आप ba ke baad government job के विषय मैं सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त कर पाएंगे।
ba{बीए} ke baad government job 2023 full detail in hindi-
हर साल लाखों छात्र ba पास करते है। तथा उसके बाद अधिकतर छात्र ma करते है। लेकिन वही कुछ छात्र ba के बाद गवर्नमेंट जॉब की तैयारी के लिए सोचते है। क्योंकि उन्हें जल्द से जल्द अपने मुकाम को हासिल करना होता है। या फिर कुछ पर्सनल वजह से छात्रों को जल्दी जॉब लेने की जरूरत पड़ती है। किंतु अधिकतर छात्रों को यह पता ही नही होता है। की आखिर किस विभाग मैं b a ke baad government job निकलती है। लेकिन अब आपको कोई चिंता करने की अवश्यकता नही है। यहां हम ba के बाद सरकारी जॉब जितनी भी है सभी के विषय मैं आपको बताएंगे।
b.a. करने के बाद कौन सी नौकरी मिल सकती है – b.a job list 2023
b a ke baad government job निम्न विभागो मैं निकलती है। जहां आप फॉर्म भरकर परीक्षा की अच्छी तैयारी कर आप अपनी पसंद की जॉब ले सकते है।
- बैंक की जॉब- Bank Job
- एसएससी की जॉब – SSC Jobs
- रेलवे की जॉब – Railway Jobs
- यूपीएससी की जॉब – UPSC Jobs
- पुलिस की जॉब -Police Jobs
1. बैंक की जॉब- Bank Job
अगर आप बैंक मैं बैंक po तथा बैंक क्लर्क बनना चाहते है। तो आप बैंक मैं फॉर्म भर सकते है।बैंक मैं हर साल हजारों की संख्या मैं जॉब निकलती है। जहां लाखो छात्र फॉर्म भरते है। किंतु इसके लिए आपको सिर्फ ba करने की अवश्यकता है। तथा आपकी उम्र 18 से 28 क्लर्क के लिए तथा 21 से 30 po के लिए मान्य होती है। यह एक सेंट्रल जॉब होती है।
- State Bank of India (SBI)
- Cooperative banks
- SCHEDULED STATE & NON-SCHEDULED CO-OPERATIVE BANKS
- Reserve Bank of India (RBI)
- National Bank For Agriculture & Rural Development (NABARD)
- Indian Institute of Banking and Finance (IIBF)
2. एसएससी की जॉब – SSC Jobs
एसएससी भी हर साल हजारों पदो पर भारी संख्या मैं जॉब निकालती है। तथा यह भी सेंट्रल गवर्नमेंट की जॉब होती है। इसके लिए आपको ग्रेजुएशन करने वाले छात्रों के लिए सीजीएल की जगह एसएससी के माध्यम से निकलती है।अगर आपको भी सेंट्रल की जॉब पसंद है। तो इस परीक्षा को पास कर आप एक बेहतरीन जिंदगी जी सकते है। सीजीएल के अंर्तगत आने वाली विभिन्न सरकारी पोस्ट –
- Assistant Audit Officer
- Inspector (Central Excise)
- Assistant Enforcement Officer Directorate of Enforcement
- Sub Inspector Central Bureau of Investigation
- Assistant Accounts Officer
- Assistant Section Officer
- Inspector of Income Tax CBDT
- Inspector Central Bureau of Narcotics
- Accountant/ Junior Accountant Other
- Senior Secretariat Assistant/ Upper Division Clerks
- Junior Statistical Officer
- Statistical Investigator ग्रेड 2
- Auditor
- Tax Assistant CBDT
- Upper Division Clerks
3. रेलवे की जॉब – Railway Jobs
यह भी सेंट्रल गवर्नमेंट के अंर्तगत आने वाली जॉब है। इसमें भी आप b a ke baad government job रेलवे विभाग मै प्राप्त कर सकते है। रेलवे मैं करोड़ों लोग फॉर्म भरते है। तथा जिसमे कुछ लाख छात्र ही पूरी साल मै जॉब ले पाते है। रेलवे मैं विभिन्न विभागो मैं अलग अलग जॉब निकलती है। किंतु ba ya ग्रेजुएशन करने वाले छात्रों के लिए कुछ जॉब भी निकलती है जिसे आप आसानी से पा सकते है। b a ke baad रेलवे मे government job –
- RRB NTPC
- RRB पैरामेडिकल
- RRB मिनिस्ट्रियल और आइसोलेटेड श्रेणियो
- RRB JE
- RRB ALP
4. यूपीएससी की जॉब – UPSC Jobs
पुरुष हो या महिला हर किसी को यह जॉब पसंद होती है। किंतु इस परीक्षा को पास करने के लिए बहुत मेहनत करनी होती है। हर साल यह परीक्षा लाखों छात्रों द्वारा दी जाती है। जिसमे से कुछ हजार लोग ही अपनी ड्रीम जॉब ले पाते है। अगर आप भी इस परीक्षा को पास कर लेते है। तो इस जॉब से बढ़िया आपके लिए कोई और जॉब नहीं हो सकती। इस परीक्षा के लिए निम्नतम ग्रेजुएशन की आवश्यकता होती हैं। अगर आप भी एक अधिकारी बनना चाहते है। और एक अच्छी पैकेज की सैलरी लेना चाहते है। तो यह जॉब आप कर सकते है।
5. पुलिस की जॉब -Police Jobs
प्रत्येक राज्य द्वारा पुलिस की भर्ती निकली जाती है। जिसमे हवलदार , सब इंस्पेक्टर, तथा दरोगा की जॉब प्रत्येक वर्ष निकलती है। अगर आपको पुलिस विभाग की जॉब पसंद है तो आप भी इस विभाग से जुड़कर सामाजिक कार्यों मैं अपनी सहभागिता दे सकती है। पुलिस विभाग की नौकरी बहुत दायित्व से भरी होती है। पुलिस की जॉब को कम छात्र पसंद करते है। क्योंकि इस विभाग मैं दिन रात नौकरी करनी पड़ती है। लेकिन कुछ छात्रों को सुकून की नौकरी पसंद होती है।
निष्कर्ष – Conclusion
साथियों आपको हमारी यह पोस्ट b a ke baad government job कैसी लगी। आप हमे अपनी प्रतिक्रिया कमेंट कर दे सकते है। अगर आपको इस पोस्ट से संबंधित अगर और कोई जानकारी चाहिए तो आप हमसे संपर्क कर सकते है। या फिर आप हमसे कमेंट के माध्यम से भी पूछ सकते है। धन्यवाद।
1 thought on “B A Ke Baad Government Job 2023 -Full Detail in Hindi”