बीटीसी कोर्स क्या है? तथा इस कोर्स को करने के लिए आपको बीटीसी करने के लिए कितना परसेंटेज चाहिए और अगर आप यह कोर्स करते है। तो आपको बीटीसी करने के लिए क्या योग्यता होनी चाहिए? तथा इसके अतरिक्त हम बीटीसी के सब्जेक्ट लिस्ट और बीटीसी की फीस कितनी होती है? और यह कोर्स कितने साल का होता है? जानेंगे।
दोस्तो अगर आप बीटीसी के बारे में जानना चाहते है। तो आप जरूर उत्तर प्रदेश से आते होंगे। क्योंकि इस कोर्स को उत्तर प्रदेश में बीटीसी के नाम से बुलाया जाता है। किंतु अब इसका नाम बदलकर Dled कर दिया गया है। लेकिन हम आपको बीटीसी कोर्स के बारे में को उत्तर प्रदेश में कराया जाता है। विस्तार से जानेंगे।
बीटीसी कोर्स बहुत प्रसिद्ध कोर्स है। क्योंकि इस कोर्स के माध्यम से टीचर बन सकते है। अगर आप भी एक टीचर बनने का सपना देख रहे है। और अपने सपनो को साकार करना चाहते है। तो आपको पता होना चाहिए की बीटीसी करने के लिए कितना परसेंटेज चाहिए तथा बीटीसी कोर्स क्या है।
बीटीसी कोर्स क्या है? Btc Course Kya Hai
यह जानने से पहले की बीटीसी करने के लिए कितना परसेंटेज चाहिए उससे पहले हमे बीटीसी कोर्स के बारे मैं पता होना चाहिए। बीटीसी एक डिप्लोमा होता है। जिसकी फुलफॉर्म Basic Training Certificate होता है। इस डिप्लोमा को उन सभी छात्रों के द्वारा किया जाता है। जो छात्र प्राइमरी स्कूल और अपर प्राइमरी स्कूल में अध्यापक बनने का सपना देख रहे है।
अगर आपको भी छोटे छोटे बच्चो को पढ़ाना अच्छा लगता है। तो आप बीटीसी डिप्लोमा कर सकते है। इसके बाद आपकी न्युक्ति प्राइमरी स्कूल अर्थात कक्षा 1 से लेकर 5 वीं तक के बच्चो और अपर प्राइमरी कक्षा 6 से लेकर कक्षा 8 वीं तक के बच्चो के स्कूल में होती है। अब हम बीटीसी करने के लिए कितना परसेंटेज चाहिए जानेंगे।
बीटीसी कोर्स के अंर्तगत आपको बच्चो को समझने तथा बच्चो को किस प्रकार तथा किस तरीके और किन शैक्षिक सामग्रियों का उपयोग करना है। बताया जाता है। और इसके अतरिक्त आपको प्रत्येक सेमेस्टर मैं एक महीने की ट्रेनिंग प्राइमरी सरकारी स्कूल मैं लगाई जाती है। जहा आप बच्चो को पढ़ाते है। तथा वह सभी कार्य करते है। जो की एक सरकारी टीचर करता है।
बीटीसी करने के लिए कितना परसेंटेज चाहिए ? Btc Course Karne Ke Liye Kitne Percentage Chahiye?
बीटीसी एक डिप्लोमा कोर्स होता है। जो की उत्तर प्रदेश में कराया जाता है। जहां आपको बीटीसी करने के लिए इंटरमीडिएट में न्यूनतम 50% अंक होना अनिवार्य है। और आपके ग्रेजुएशन में भी 50% अंक होना अनिवार्य है। वही अगर आप एससी या एसटी कैटेगरी से आते है। तो आपको ग्रेजुएशन में 45% अंक होना अनिवार्य है। किंतु इंटर में एससी एसटी के लिए भी 50% अंक मांगे जाते है।
बीटीसी करने के लिए क्या योग्यता होनी चाहिए? Btc Ke Liye Yogyta
अगर आप एक भावी शिक्षक बनना चाहते है। और अपना सपना सच करना चाहते है। तो आपको बीटीसी करने के लिए निम्न योग्यता होनी चाहिए।
- इंटरमीडिएट की परीक्षा 50% अंकों के साथ पास होनी चाहिए।
- ग्रेजुएशन की परीक्षा 50% अंकों के साथ पास होनी चाहिए। आरक्षण वर्ग के लिए 5% अंकों की छूट है।
- Age Limit न्यूनतम 18 वर्ष तथा अधिकतम 35 वर्ष होनी चाहिए।
- ओबीसी वर्ग के लिए उम्र में 3 साल की छूट तथा sc/st के लिए 5 वर्षो की छूट मिलती है।
बीटीसी में कितने सब्जेक्ट होते हैं ?
बीटीसी का कोर्स दो साल का होता है। जिसमे की 4 सेमेस्टर होते है। तथा प्रत्येक सेमेस्टर में 8 सब्जेक्ट होते है। कुल मिलाकर 32 सब्जेक्ट होते है। जिनमे अधिकतर सब्जेक्ट का नाम समान होता है। किंतु उनका सिलेबस भिन्न होता है। हम आपको सभी 4 सेमेस्टर की जानकारी दे रहे है।
बीटीसी प्रथम वर्ष प्रथम सेमेस्टर सब्जेक्ट लिस्ट
बीटीसी के पहले साल के पहले सेमेस्टर में पढ़ाए जाने वाले सब्जेक्ट निम्न प्रकार है।
- बाल विकास एवं सीखने की प्रक्रिया (Child development and learning process)
- शिक्षण अधिगम के सिद्धांत (Principles of teaching learning)
- संस्कृत/ उर्दू (Sanskrit/ Urdu)
- विज्ञान (Science)
- गणित (Mathematics)
- सामाजिक अध्ययन (Social Study)
- कंप्यूटर शिक्षा (Computer Education)
- हिंदी (Hindi)
बीटीसी प्रथम वर्ष द्वितीय सेमेस्टर सब्जेक्ट लिस्ट
बीटीसी के पहले साल के दूसरे सेमेस्टर में पढ़ाए जाने वाले सब्जेक्ट निम्न प्रकार है।
- वर्तमान भारतीय समाज एवं प्रारंभिक शिक्षा (Current Indian society and elementary education) (edu 03)
- प्रारंभिक शिक्षा के नवीन प्रयास (New initiatives for elementary education) (edu 04)
- अंग्रेजी (English)
- विज्ञान (Science)
- गणित (Mathematics)
- सामाजिक अध्ययन (Social Study)
- समाजोपयोगी उत्पादक कार्य (Socially productive work)
- हिंदी (Hindi)
बीटीसी द्वितीय वर्ष तृतीय सेमेस्टर सब्जेक्ट लिस्ट
बीटीसी के दूसरे साल के तीसरे सेमेस्टर में पढ़ाए जाने वाले सब्जेक्ट निम्न प्रकार है।
- शैक्षिक मूल्यांकन, क्रियात्मक शोध एवं नवाचार (Educational Assessment Functional Research and Innovation) (edu 05)
- समावेशी शिक्षा (Inclusive Education) (edu 06)
- सामाजिक अध्ययन (Social Study)
- विज्ञान (Science)
- गणित (Mathematics)
- हिंदी (Hindi)
- कंप्यूटर शिक्षा (Computer Education)
- संस्कृत/ उर्दू (Sanskrit/ Urdu)
बीटीसी द्वितीय वर्ष चतुर्थ सेमेस्टर सब्जेक्ट लिस्ट
बीटीसी के दूसरे साल के चतुर्थ सेमेस्टर में पढ़ाए जाने वाले सब्जेक्ट निम्न प्रकार है।
- आरंभिक स्तर पर भाषा के पठन/ लेखन एवं गणितीय क्षमता का विकास) (Development of language reading, writing and mathematical ability at the initial level) (edu 07)
- शैक्षिक प्रबंधन एवं प्रशासन (Educational Management & Administration) (edu 08)
- सामाजिक अध्ययन (Social Study)
- विज्ञान (Science)
- गणित (Mathematics)
- हिंदी (Hindi)
- शान्ति शिक्षा एवं सतत विकास (Peace education and sustainable development)
- अंग्रेजी (English)
इन विषयों के अतिरिक्त आपको सैद्धांतिक/ प्रायोगिक (Theory/ Practical) : कला/ संगीत/ शारीरिक शिक्षा/ स्वास्थय शिक्षा (Art/ Music/ Physical Education/ Health Education) आदि की भी शिक्षा बीटीसी कोर्स के दौरान दी जाती है।
क्या आपको पता है बीटीसी की फीस कितनी है? जाने
अगर आपने बीटीसी का फॉर्म भर दिया है। तो आपको बीटीसी कॉलेज मिलने के बाद आपकी एक साल की प्राइवेट बीटीसी कॉलेज की फीस 40 से 50 हजार रुपए के बीच होती है। तथा वही अगर सरकारी कॉलेज जिसे DIET कहते है। अगर आपको DIET में एडमिशन मिलता है। तो आपकी फीस 10 से 15 हजार रुपए होती है।
बीटीसी के फॉर्म कब निकलेंगे 2024
दोस्तो आपको बता दूं बीटीसी का नाम अब डीएलएड कर दिया गया है। तथा इस कोर्स को करने वाली संस्था PNP है जिसका नाम परीक्षा नियामक प्राधिकारी होता है। इसका ऑफिस प्रयागराज मैं है। पीएनपी द्वारा प्रत्येक वर्ष बीटीसी के आवेदन के लिए फॉर्म निकले जाते है।
बीटीसी के फॉर्म 2024 में जून महीने मैं निकलते है। तथा यह प्रक्रिया 2 महीने तक चलती है। इसके बाद आपकी मेरिट के अनुसार काउंसलिंग कराकर कॉलेज का एलॉटमेंट किया जाता है।
FAQ – बीटीसी कोर्स
Q.1 बीए के बाद बीटीसी कर सकते हैं
बीटीसी करने के लिए न्यूनतम शैक्षिक योग्यता स्नातक है। अतः आप ba कर चुके है। तो आप बीटीसी कर सकते है। किंतु आपके ba में न्यूनतम 50% अंक होना चाहिए तथा एससी एसटी के लिए 45% अंक अनिवार्य है।
Q.2 B.ed Ke Baad Btc Kar Sakte Hai (बीएड के बाद बीटीसी कर सकते है?)
अगर आप बीएड कर चुके है। तो आप बीटीसी कोर्स भी कर सकते है।
Q.3 इंटर के बाद बीटीसी कर सकते हैं
अगर आप उत्तर प्रदेश में इंटर के बाद बीटीसी करना चाहते है तो आप नही कर सकते है। क्योंकि बीटीसी करने के लिए न्यूनतम ग्रेजुएशन होना अनिवार्य है।
Q.4 बीटीसी कितने साल का कोर्स है
बीटीसी एक ग्रेजुएशन के बाद किया जाने वाला डिप्लोमा कोर्स है। तथा बीटीसी कोर्स को करने के लिए 2 साल का समय लगता है।
B.ed और D.el.ed में क्या अंतर है? जाने कौन सा कोर्स बेहतर है?
2 thoughts on “बीटीसी करने के लिए कितना परसेंटेज चाहिए और बीटीसी कोर्स क्या है?”