KTM 390 Duke 2024: पेश है नए लुक और आकर्षक फीचर्स और दमदार परफॉर्मेंस के साथ नए साल में लॉन्च होने के लिए तैयार।

KTM 390 Duke किसी भी बाइक के मुकाबले सबसे ज्यादा फेमस बाइक है। इस बाइक के बारे में हर किसी को पता होता है, तथा किसी न किसी ने आपको इस बाइक के बारे में बताया ही होगा और अगर आप इस नए साल पर एक नई बाइक लेना चाहते हैं। तो हम इस बाइक के बारे में आपको बताने वाले हैं।

KTM 390 Duke का नाम खासकर दमदार परफॉर्मेंस अपनी आक्रामक स्टाइल और बेहतरीन हैंडलिंग के चलते आजकल यह बाइक युवाओं को बहुत पसंद आ रही है। और नए साल 2024 में KTM 390 Duke को एक नए और शानदार रूप में पेश किया है। इसमें कुछ बदलाव किए गए हैं जो की बाइक राइडर्स को काफी पसंद आने वाले हैं।

KTM 390 Duke 2024
Meter And Headlight

डिजाइन और स्टाइल लुक:

सबसे पहले हम इसके डिजाइन के बात करे तो आने वाली नई 390 Duke अपने पुराने वाले वर्जन से काफी अपडेट लुक के साथ ज्यादा आकर्षक लगती है। जो भी इस बाइक को पहली नजर देखेगा उसे यह बाइक मोहने वाली है।

इस नए अवतार में आने वाली इस बाइक के हैडलाइट्स काफी आकर्षक दिखते है। जिससे बाइक में एक आक्रामक लुक आता है। इसके साथ ही फ्यूल टैंक के आकार को हल्का सा मोडिफाइड किया गया है। जो आपकी तेज राइडिंग करने के दौरान काफी बेहतर ग्रुप प्रोवाइड करता है। तथा इसके पिछले वर्जन से इस नए और अपडेट KTM 300 Duke का वजन पहले से कम किया गया है।

 

इंजन और परफॉर्मेंस :

हालाकि इंजन की बात करे तो उसमे कुछ ज्यादा परिवर्तन देखने को नहीं मिलते है। इस नए 390 duke bike में 373cc का सिंगल सिलेंडर दिया गया है। जो की पुरानी बाइक के हुबहु है। लेकिन इन सबके बाबजूद इस बाइक की पावर और उत्पन्न होने वाले टार्क में थोड़ी पावर बड़ाई गई है। इस कारण इस बाइक में काफी अच्छी तेजी मिलती है। इस इंजन में आपको 6-स्पीड गियरबॉक्स दिया जाता है। जो आपको एक स्मूथ गियर शिफ्टिंग का अहसास देता है।

HighlightsDetails
Engine Capacity398.63 cc
Mileage (Expert Reported)28.40 kmpl
Transmission6 Speed Manual
Kerb Weight168.3 kg
Fuel Tank Capacity15 litres
Seat Height800 mm

 

KTM 390 Duke 2024
Wheel Front and Back

कीमत और माइलेज:

अगले साल 2024 में लॉन्च होने वाले KTM 390 Duke के इस अपडेट वर्जन की एक्स शोरूम कीमत लगभग 3,10,520 रुपए से शुरू हो सकती है।

अगर इस बाइक के माइलेज की बात करे तो यह बाइक एक हेवी बाइक और राइडिंग स्टाइल के चलते आपको 25 से 30 km प्रति लीटर का एवरेज दे सकती है। हालांकि जो किसी राइडिंग बाइक के लिए काफी अच्छा एवरेज माना जा सकता है।

अन्य बाइक की खबरे

Yamaha R15 V4 दे रहा है। आपको सिर्फ 6600 रुपए में घर ले जाने का सुनहरा अवसर जल्दी करे।

1 thought on “KTM 390 Duke 2024: पेश है नए लुक और आकर्षक फीचर्स और दमदार परफॉर्मेंस के साथ नए साल में लॉन्च होने के लिए तैयार।”

Leave a comment