[2023] Super Tet Kya Hai in Hindi-सुपर टेट क्या है?

आज हम इस ब्लॉग पोस्ट मैं जानेंगे की supertet kya hai in hindi( सुपर टेट क्या है?) सुपर टेट मैं लाखो छात्र परीक्षा का फॉर्म डालते है। जिसमे से कुछ हजार छात्र ही सिलेक्शन ले पाते है। सुपर टेट की परीक्षा उत्तर प्रदेश एजुकेशन बोर्ड के द्वारा कराई जाती है। अगर आप भी सुपर टेट परीक्षा कि तैयारी कर रहे है या करना चाहते है तो आप हमारी इस ब्लॉग पोस्ट को पड़कर आसानी से इस परीक्षा के विषय मैं समझ सकते है। तथा आगे की रणनीति बना सकते है। तो अब जान लेते है की सुपर टेट क्या है?

Table of Contents

साथियों अगर आप अपना करियर टीचिंग जॉब मैं ले जाना चाहते है तो आप इस परीक्षा को देकर एक अच्छी टीचर की जॉब प्राप्त कर सकते है। किंतु सुपर टेट परीक्षा देने से पहले आपको जान लेना चाहिए की आप सुपर टेट परीक्षा देने के योग्य है या नहीं। क्योंकि सुपर टेट परीक्षा देने के लिए इससे पहले भी आपको एक परीक्षा पास करनी होती है। जिससे UP TET और CTET कहते है। ये दोनो परीक्षाएं अलग अलग संस्थान द्वारा कराई जाती है। अगर आप इनके विषय मैं जानना चाहते है तो आप हमारी साइट से जान सकते है।

Super Tet full form in hindi-सुपर टेट Full Form-

सुपर टेट की फुल फॉर्म सुपर टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट होता है। जोकि टीईटी के जैसा ही है। इस परीक्षा को सुपर टेट इसलिए बोलते है क्योंकि इसे टीईटी के बाद कराया जाता है।

सुपर टेट कौन कौन दे सकता है? Who is eligible for super tet?

अब तक आप जान गए होंगे की सुपर टेट क्या है? और अब जान लेते है की इस परीक्षा को कोन कोन डी सकता है। क्योंकि इस परीक्षा को हर कोई छात्र नही दे सकता है। अगर आपके पास बीएड की डिग्री और बीटीसी/डीएलएड का डिप्लोमा आपने किया है तो आप शिक्षक बनने की परीक्षा दे सकते है। किंतु डिग्री या डिप्लोमा लेने के बाद आपको टीईटी या सीटीईटी की परीक्षा पास करनी होती है

अगर आप प्राइमरी टीचर बनना चाहते है तो आपको लेवल 1 का टीईटी या सीटीईटी पास करना होगा। और अगर आप अपर प्राइमरी मैं शिक्षक बनना चाहते है तो आपको लेवल2 का टीईटी या सीटीईटी पास करना होगा। आपके पास टीईटी या सीटीईटी मैं से कोई एक परीक्षा पास करना जरूरी होता है। इसके बिना आप अध्यापक नही बन सकते है। अगर आप ये दोनो या दोनो मैं से कोई एक पास कर लेते है तो आप सुपर टीईटी की परीक्षा देने के योग्य हो जाते है।

सुपर टेट और सीटेट में क्या अंतर है?

सुपर टेट की परीक्षा तब कराया जाती है जब टीचिंग की वेकेंसी आती है। लेकिन सीटीईटी की परीक्षा प्रत्येक वर्ष दो बार कराई जाती है। सुपर टेट सिर्फ उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा कराया जाता है। जबकि सीटीईटी सीबीएसई संस्था द्वारा कराया जाता है। सीटीईटी की परीक्षा क्विलिफाइंग परीक्षा होती है। जबकि supertet परीक्षा जॉब के लिए ली जाती है।

सुपर टेट पास करने के बाद क्या होता है?

अगर आप सुपर टीईटी की परीक्षा पास कर लेते है। उसके बाद आपकी मेरिट बनती है। जिसमे हाईस्कूल के 10%, इंटर के 10%, ग्रेजुएशन के 10, बीटीसी/डीएलएड या बीएड के 10% और SUPERTET परीक्षा के 60% लेकर मेरिट बनाई जाती है। उसके बाद मेरिट के आधार पर चयन किया जाता है। जो इस मेरिट के अंदर आता है उसे अध्यापक बना दिया जाता है।

Is Supertet exam tough?

वैसे हर परीक्षा अपने आप मैं कठिन होती है। लेकिन अगर आप इस परीक्षा को अन्य परीक्षा से कम मेहनत कर भी प्राप्त कर सकते है। इसका मतलब ये नही की बिना पड़े आपका सिलेक्शन हो जायेगा। आपको इस परीक्षा को पास करने लिए कम से कम 5-6 घंटे देने होंगे। तभी आप इस परीक्षा को आसानी से पास कर सकते है।

What is the difference between TET and Super TET?

UPTET तथा सुपर टेट दोनो उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा ही कराई जाती है। UPTET परीक्षा पास करने के बाद ही आप SUPERTET की परीक्षा दे सकते है।

super tet syllabus in hindi-

  • भाषा – इसमें तीनो language हिंदी, इंग्लिश और संस्कृत से आप से 40 प्रश्न पूछे जायेंगे।
  • विज्ञान से कुल आपसे 10 प्रश्न पूछे जायेंगे।
  • गणित से कुल आपसे 20 प्रश्न पूछे जायेंगे।
  • पर्यावरण और सामाजिक विज्ञान से कुल आप से 10 प्रश्न पूछे जायेंगे।
  • शिक्षण पद्धति से कुल आपसे 10 प्रश्न पूछे जायेंगे।
  • बाल मनोवैज्ञानिक विषय से कुल आपसे 10 प्रश्न पूछे जायेंगे।
  • जनरल नॉलेज और करेंट अफेयर्स जैसे टॉपिक से कुल आपसे 30 प्रश्न पूछे जायेंगे।
  • रीजनिंग से कुल आपसे 05 प्रश्न पूछे जायेंगे।
  • कंप्यूटर से आपसे कुल 05 प्रश्न पूछे जायेंगे।
  • प्रबंधन और योग्यता आपसे से कुल 10 प्रश्न पूछे जायेंगे।
  • सुपर टेट परीक्षा कुल 150 अंको की होती है।

Conclusion – निष्कर्ष

साथियों आपको हमारी पोस्ट super tet kya hai in hindi कैसी लगी आप हमे अपना फीडबैक देकर जरूर बताए। अगर आपको सुपर टीईटी से संबंधित कोई अन्य जानकारी आपको चाहिए तो आप हमे कमेंट कर पूछ सकते है। तथा अगर आप हमे कोई अन्य सुझाव देना चाहते है। तो वह भी दे सकते है।

 


FAQ- Bank की तैयारी घर पर कैसे करें? से संबंधित पूछे जाने वाले प्रश्न।


 

Q.1 क्या मैं बिना शिक्षक पात्रता परीक्षा (TET) पास हुए सुपर टेट का फॉर्म भर सकता हूं?

Ans. नही दे सकते आपके पास टीईटी या सीटीईटी पास होना अनिवार्य है।

Q.2 सुपर टीईटी परीक्षा के लिए आवेदन करने की आयु सीमा क्या है?

Ans. आपकी उम्र 21 वर्ष से 40 वर्ष के बीच होना अनिवार्य है।

Q.3 क्या सुपर टेट में नेगेटिव मार्किंग होती है?

Ans. सुपर टेट में कोई भी नेगेटिव मार्किंग नहीं होती है।

Q.4 क्या सुपर टीईटी एग्जाम में नेगेटिव मार्किंग का प्रावधान है?

Ans. नही कोई प्रावधान नहीं है।

Q.5 सुपर टेट कितने साल का होता है?

Ans. सुपर टेट की कोई वैलिडिटी नही होती है। क्योंकि जब वेकेंसी आती है तभी इस परीक्षा को कराया जाता है।

Q.6 सुपर टेट परीक्षा किसके लिए है?

Ans. Super tet परीक्षा बीएड तथा बीटीसी/डीएलएड करने वाले छात्रों के लिए है जो टीचर बनने का सपना देख रहे है।

Q.7 सुपर टेट में कितने सब्जेक्ट होते है?

Ans. Super tet में 12-13 subject आते है।

Q.8 सुपर टेट कितने नंबर का होता है

Ans. सुपर टीईटी 150 मार्क्स का होता है।

 

Up deled kya hai? डी एल एड उत्तर प्रदेश क्या है?

Bed kya hai? b ed करने के लिए ma में कितने परसेंट चाहिए?

2 thoughts on “[2023] Super Tet Kya Hai in Hindi-सुपर टेट क्या है?”

Leave a comment