MCA kya hota hai in Hindi पूरी जानकारी 2023|सैलरी,उम्र, योग्यता,

अधिकतर छात्रों को पता नही होता है। कि MCA kya hota hai तथा कैसे किया जाता है। तथा mca करने के लिए योग्यता क्या मांगी जाती है। तथा एमसीए में एडमिशन कैसे होता है? और MCA की फीस कितनी होती है? ऐसे सभी सवालों के जवाब आपको इस ब्लॉग में मिलेंगे।

MCA kya hota hai in Hindi पूरी जानकारी

अब धीरे धीरे हम AI learning की तरफ बड़ रहे है। जिसके लिए MCA कोर्स करने वाले छात्रों के लिए भविष्य में एक सुनहरा अवसर है। अगर आप एमसीए कर लेते है। तो आने वाले वक्त में आपके पास कैरियर के बेहतर अवसर आने वाले है। क्योंकि mca कोर्स में छात्रों को App Developer तथा Artificial Intelligence, web designing तथा कंप्यूटर लैंग्वेज जैसे विषय को सिखाया जाता है। आने वाला युग पूरी तरह से ऑनलाइन होने वाला है। तथा हर एक काम कम्प्यूटर द्वारा किए जाने वाला है। जैसे आज भी हम देखते है। की धीरे धीरे हर जगह सभी काम ऑनलाइन होने लगे है। ऐसे में अगर आप एमसीए कोर्स को चुनते है तो आप अपने वभिष्य को अच्छा बना सकते है।

 

MCA करने के लिए योग्यता क्या है?

हमारे भारत देश में हर जगह mca के विभिन्न कॉलेज है। जिसके कारण हर कॉलेज की योग्यता अलग अलग हो सकती है। किंतु सामान्यतः अगर आपके पास इंटरमीडिएट में गणित विषय है। तभी आप एमसीए करने के योग्य है। इसके बाद आपके पास बीए/एमए/बीएससी/बीसीए है। तो आप एमसीए कर सकते है। किंतु अगर आप के पास ग्रेजुएशन में बीसीए है तो आपके लिए एमसीए करना आसान हो जाता हैं।

इसके अतरिक्त आपके पास ग्रेजुएशन में कम से कम 50% मार्क्स होना अनिवार्य है। तथा आरक्षित वर्ग के लिए 5% की अतरिक्त छूट प्रदान की गई है।

बीएससी के बाद गवर्नमेंट जॉब 2023- Government Job After BSC

एमसीए में एडमिशन कैसे होता है?

एमसीए कोर्स की योग्यता पूर्ण करने के बाद आप एमसीए में एडमिशन के लिए किसी एआईसीटीई तथा यूजीसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या कॉलेज से ही आप एमसीए का कोर्स करे। अन्यथा आपकी पढ़ाई का कोई फायदा नही होने वाला है। क्योंकि बिना मान्यता प्राप्त कॉलेज से एमसीए करने के बार आपको किसी भी जगह जॉब नहीं मिलेगी। और आपकी यह डिग्री व्यर्थ ही जायेगी।

एमसीए में एडमिशन आप एंट्रेंस एग्जाम देकर या डायरेक्ट एडमिशन भी ले सकते है। सरकारी कॉलेज में admission पाने के लिए आपको गवर्नमेंट एग्जाम देना होता है। अगर आपको सरकारी कॉलेज नही मिलता है तो आप प्राइवेट कॉलेज में एडमिशन ले सकते है। सरकारी कॉलेज की फीस प्राइवेट की अपेक्षा काफी कम होती है।

 

MCA कितने साल का होता है?

एमसीए एक पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री होती है। और अधिकतर पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री दो साल की होती है। इसलिए एमसीए भी 2 साल का कोर्स है। इस कोर्स में छात्रों को Python, C language, C++, Ruby, Java , Html, Css आदि कंप्यूटर भाषा सिखाई जाती है। तथा इसके अतरिक्त छात्रों को वेब डिजाइनिंग,एप्लीकेशन निर्माण,सॉफ्टवेयर बनाना, कम्प्यूटर नेटवर्किंग आदि कोर्स भी सिखाए जाते है।

 

MCA की फीस कितनी होती है?

एमसीए करने वाले छात्रों के लिए सरकारी कॉलेज की फीस 10 हजार से लेकर 30 हजार तक सालाना हो सकती है। अगर आप डायरेक्ट एडमिशन लेते है या फिर प्राइवेट कॉलेज की फीस 50 हजार लेकर 1 लाख तक हो सकती है।

 

MCA करने के बाद कितनी सैलरी मिलती है?

किसी भी कोर्स को करने के बाद सुरुआती सैलरी हर किसी को कम मिलती है। इसलिए एमसीए करने के बाद सैलरी 15 हजार से लेकर 30 हजार तक शुरुआती सैलरी मिलती है। लेकिन जैसे जैसे आप अपनी फील्ड में experienc लेते जायेंगे आपकी सैलरी भी बड़ती जायेगी।

 

क्या मैं BA के बाद MCA कर सकता हूँ?

अधिकतर बीए करने वाले छात्र समझ नही पाते है की बीए के बाद एमसीए कर सकते है या नही। बीए करने वाले छात्र अगर एमसीए करना चाहते है तो आप बिलकुल कर सकते है। किंतु आपको एक बात ध्यान रखना है। की आपके पास इंटर में मैथमेटिक्स होना अनिवार्य है। अगर आपने 12th किसी और वर्ग से किया है। तो आप एमसीए नही कर पाएंगे।

 

एमसीए में कौन कौन से सब्जेक्ट होते हैं?

एमसीए करने वालो छात्रों के लिए दो साल के कोर्स में 4 सेमेस्टर में निम्न सब्जेक्ट पढ़ाए जाते है।

  • ऑब्जेक्ट-ओरिएंटेड एनालिसिस और डिज़ाइन
  • नेटवर्क प्रोग्रामिंग
  • ऑप्टिमाइजेशन टेक्नीक्स
  •  IT की जानकारी
  • प्रोग्रामिंग & डेटा स्ट्रक्चर
  • कंप्यूटर आर्गेनाईजेशन & आर्किटेक्चर
  • इंट्रोडक्शन टू मैनेजमेंट फंक्शन्स
  • ऑपरेटिंग सिस्टम्स
  • ओरल और वायरलेस कम्युनिकेशन्स
  • Unix & विंडोज लैब
  • मैथमेटिकल फाउंडेशन
  • इन्फो सिस्टम्स एनालिसिस डिज़ाइन & इम्प्लीमेंटेशन
  •  डाटाबेस मैनेजमेंट सिस्टम्स
  • कंप्यूटर कम्युनिकेशन नेटवर्क्स
  • प्रोग्रामिंग फंडामेंटल्स
  • वेब टेक्नोलॉजी
  • Java प्रोग्रामिंग
  • स्टैटिस्टिकल कंप्यूटर
  • बिज़नेस प्रोग्राम लैब

 

MCA करने से क्या फायदा है?

एमसीए कोर्स करने वाले छात्रों को बहुत सारे फायदे मिलते हैं जो की निम्न है।

  1. प्राइवेट जॉब आसानी से मिल जाती है।
  2. सरकारी जॉब भी एमसीए करने वाले छात्रों के लिए निकलती है।
  3. अपना खुद का एप्लीकेशन बनाकर रुपए कमा सकते है।
  4. एमसीए करने वाले छात्र यूट्यूब पर कंप्यूटर की knowledge देकर तथा प्रोग्रामिंग सिखाकर आओ यूट्यूब से पैसे कमा सकते है।
  5. प्राइवेट कॉलेज में पढ़ा सकते है। जहा से आपको अच्छी सैलरी मिल सकती है।

 

निष्कर्ष – Conclusion

इस पोस्ट में हमने MCA kya hota hai के विषय में समस्त जानकारी प्रदान की गई है। तथा इसके अतरिक्त आपको हमसे और कुछ पूछना चाहते है। तो आप हमे कमेंट कर अपना प्रश्न पूछ सकते है। इसके अतरिक्त आओ हमसे मेल के माध्यम से भी संपर्क कर सकते है।

Leave a comment