Maruti Suzuki S-Presso: दिसंबर के इस महीने में मिल रही 55 हजार की भारी छूट जल्दी करे ऑफर 31 दिसंबर 2023 तक मान्य।

Maruti Suzuki S-Presso एक 5 सीटर हैचबक कार है। जिस पर इस साल के अंतिम कुछ दिनों के लिए मारुति ने अपनी इस साल की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार पर बंपर छूट देने की घोषणा की है।

अगर आप इस साल के अंत में नई कर लेना चाहते है। और अपने नए साल को दोहरी खुशी के साथ मनाना चाहते है। तो आज ही Maruti Suzuki S-Presso को ऑर्डर कर अपने घर ले सकते है।

 

Maruti Suzuki S-Presso डिस्काउंट ऑफर जानकारी।

Maruti Suzuki S-Presso की कीमत 4.26 लाख से शुरू होती है। किंतु आप इस कीमत को 55 हजार रुपए तक कम कर सकते है। सिर्फ आपको 31 दिसंबर के पहले मारुति की इस शानदार कार खरीदना होगा। इसके लिए मारुति ने अपने ग्राहकों को 55,000 हजार तक की छूट देने का दावा किया है।

इस साल के अंत तक कई सारी कार पर बंपर ऑफर देखने को मिले अगर आप मारुति सुजुकी कार के चाहने वाले है। तो आपके लिए 55 हजार का डिस्काउंट मिल रहा है। जिसमे आपको 35,000 रुपए तक की नगद छूट और 20,000 रुपए तक के एक्सचेंज बोनस के साथ दिया प्राप्त कर सकते है। तथा इसके साथ ही यह ऑफर आपको पेट्रोल और सीएनजी दोनो प्रकार की कारों पर यह ऑफर मान्य है।

Maruti Suzuki S-Presso
Interior Design

Maruti Suzuki S-Presso के वेरिएंट्स और रंग की जानकारी।

आपको बता दे कि Maruti Suzuki S-Presso के अंदर आपको 4 वेरिएंट्स देखने को मिलते है। जिसमे आपको Std, LXi, VXi, और VXi+। शामिल है। तथा इसमें आपको पूरे 7 कलर को चुनने का ऑप्शन भी दिया गया है। आपको S-Presso में सॉलिड सिज़्ज़ल ऑरेंज, पर्ल स्टारी ब्ल्यू, मेटालिक ग्रेनाइट ग्रे, मेटालिक सिल्की सिल्वर, सॉलिड व्हाइट, सॉलिड फायर रेड,और पर्ल मिडनाइट ब्लैक रंग के ऑप्शन शामिल है।

 

Maruti Suzuki S-Presso के स्पेसिफिकेशन्स।

  • Price: Rs. 4.27 – 6.12 Lakh onwards
  • Mileage: 24.44 to 32.73 kmpl
  • Engine: 998 cc
  • Safety: 1 Star (Global NCAP)
  • Fuel Type: Petrol & CNG
  • Transmission: Manual & Automatic
  • Seating Capacity: 4 & 5 Seater

 

Maruti Suzuki S-Presso की विशेषताएं।

इस कार में आपको बॉडी के साथ मैच होते बंपर्स, हेलोजन हैडलाइट, छत पर आपको एक मोंटेड एंटीना,इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल ORVMs, 7-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम जिसमें Apple CarPlay और Android Auto कनेक्टिविटी, स्टीयरिंग-माउंटेड कंट्रोल्स, रिवर्स पार्किंग सेंसर्स जैसे फीचर्स शामिल है।

 

Maruti Suzuki S-Presso इंजन जानकारी।

ग्राहकों के लिए यह कार पेट्रोल तथा सीएनजी के दोनो विकल्प में मौजूद है। इसमें 998 सीसी के इंजन की क्षमता दी गई है। जो की BS6 फेज 2 और आरडीई नॉर्म्स के साथ दिखती है। और इसमें आपको फाइव स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ एक AMT यूनिट के साथ मिलता है।

यह इंजन इस कार को 66bhp और 89Nm टॉर्क पैदा करने की क्षमता देता है। इसके लिए इसमें 1.0-लीटर, K10C पेट्रोल इंजन शामिल किया है। लेकिन अगर आप इस कार का सीएनजी वर्जन लेते है तो यही इंजन आपको CNG मोड़ में यह मोटर 66bhp और 82.1Nm का टार्क उत्पन्न करता है।

 

Maruti Suzuki S-Presso की प्रतिद्वंदी

S-Presso के अगर हम प्रतिद्वंदी कारों की बात करे तो इसमें रेनॉल्ट क्विड और टाटा टियागो शामिल है।

यह भी पढ़े – नए साल पर मिल रहा Tata Altroz पर 45,000 रुपए का डिस्काउंट। जल्दी करे ऑफर सिर्फ सीमित समय के लिए है।

Leave a comment