UIIC Recruitment 2023: New Notification Out जाने Vacancy Detail और Last Date

UIIC Notification 2023:UIIC (UNITED INDIA INSURANCE COMPANY LIMITED) ने Assistant के पदो को भरने के लिए notification release कर दिया है। अगर आप भी एक insurance company में कार्य करना चाहते है। और एक अच्छी जॉब पाने का सपना देख रहे है। तो आप इस जॉब में अप्लाई कर सकते है।

इस पोस्ट में हम आपको इस परीक्षा फॉर्म भरने की आखिरी तिथि और आयु सीमा तथा इस जॉब में आपके लिए कितनी शैक्षणिक योग्यता होनी चाहिए और अगर आप इस फॉर्म को बहते है। तो इसके लिए आपके एग्जाम सेंटर कहा जाने वाले है। इसकी सारी डिटेल हमारे इस ब्लॉग पोस्ट में मिलेगी।

आवेदन फॉर्म भरने की महत्वपूर्ण तिथियां

UIIC का एग्जाम फॉर्म ऑनलाइन निकलता है। इस एग्जाम को आईबीपीएस द्वारा कराया जाता है। तह वही संस्था है। जो की बैंक एग्जाम को कंडक्ट कराती है।

UIIC के फॉर्म भरने की 16 दिसंबर से प्रारंभ हो रही है। और इसके लिए आपको लगभग 20 दिन का समय इस परीक्षा फॉर्म को भरने के लिए मिलता है।

इस इंश्योरेंस कंपनी का फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 16 जनवरी है। अगर आप इस परीक्षा को देने का मन बना चुके है। तो आज ही आप इसके लिए आपके कर दे।

UIIC की परीक्षा फरवरी में होगी। तथा एडमिट कार्ड भी आपको एग्जाम से पहले उपलब्ध करा दिए जायेंगे।

UIIC परीक्षा आयु सीमा

इस परीक्षा के लिए आयु सीमा निर्धारित की गई है। जिसमे आपके लिए न्यूनतम 21 वर्ष तथा अधिकतम 30 वर्ष की आयु सीमा मांगी जाती है।

और अगर आप ओबीसी कैटेगरी से आते है। तो आपको अतरिक्त 3 वर्ष तथा एससी और एसटी छात्रों के लिए 5 वर्ष की छूट प्रदान की जाती है। अधिकतम उम्र में आपकी न्यूनतम उम्र सीमा 21 वर्ष ही रहेगी।

UIIC परीक्षा शैक्षणिक योग्यता

UIIC में असिस्टेंट बनने के लिए आपके पास न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता ग्रेजुएशन की परीक्षा पास होनी चाहिए। अगर आप ग्रेजुएशन की परीक्षा पास कर चुके है। और आपका रिजल्ट आ चुका है। तो आप इस परीक्षा का फॉर्म भर सकते है।

UIIC परीक्षा फीस

General / OBC / EWS : 1000/-

SC / ST / PH : 250/-

 

UIIC परीक्षा Vacancy Details

United India insurance company ने इस साल 2023 में टोटल 300 पदो पर वेकेंसी निकली है। कैटेगरी के आधार पर इस प्रकार है।

UR : 159 | OBC : 55 | EWS : 30 | SC : 30 | ST : 26 | Total : 300

UIIC Notification 2023
Notification

आवेदन कैसे करें?

UIIC के असिस्टेंट पद पर आवेदन कर किए आपको हमारे द्वारा बताए निम्न स्टेप को फॉलो कर फॉर्म भर सकते है।

सबसे पहले आपको https://uiic.co.in की ऑफिशियल साइट पर जाना होगा। यहां से आप नोटिफिकेशन का PDF डाउनलोड कर सकते है।

इसके बाद आपको इसी वेबसाइट पर सबसे उपर एक Assistant Recruitment 2023 का विकल्प दिखाई देगा। जहा आपको क्लिक करना है।

इसके बाद आपको अपना रजिस्ट्रेशन कर पूरे फॉर्म को भर देना है।

अंत में फीस का पेमेंट करने के बाद आपको फॉर्म का प्रिंट ले लेना है।

Exam Centre List

UIIC assistant की परीक्षा पूरे भारत में होती है। इसलिए इसके एग्जाम सेंटर All Over India में होते है। आप यह लिस्ट देख सकते है।

Uttar Pradesh : Bareilly, Ayodhya, Ghaziabad, Gorakhpur, Noida, Jhansi,Agra, Aligarh, Prayagraj, Kanpur, Lucknow, Muzaffarnagar, Sitapur & Varanasi

Madhya Pradesh : Ujjain,Jabalpur,Sagar, Bhopal, Gwalior, Indore& Satna

Rajasthan : Ajmer, Bikaner, Jaipur, Jodhpur, Kota, Sikar, Udaipur & Alwar

Bihar : Arrah, Bhagalpur, Purnea, Samastipur, Biharsharif, Darbhanga, Gaya, Muzaffarpur, Patna,& Aurangabad

Delhi / NCR : Delhi NCR

Uttarakhand : Roorkee, Dehradun & Haldwani

For Other State अन्य राज्यो के एग्जाम सेंटर देखने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर notification pdf download कर देख सकते है।

Important Links-

Apply Online                       Click Here

Download Notification      Click Here

यह भी पढ़े।

Latest Update on SSC CGL Tier II 2023 Results: 23 Candidates Removed from List!

 

1 thought on “UIIC Recruitment 2023: New Notification Out जाने Vacancy Detail और Last Date”

Leave a comment