इस लेख मैं हम बात करने वाले है Puzzle reasoning question in hindi क्या होते है? तथा किस किस exam मै रीजनिंग की पजल पूछी जाती है। तथा हम किस प्रकार एग्जाम मैं पजल को हल करने का तरीका क्या है?
दोस्तो Puzzle reasoning question in hindi बहुत सारे एग्जाम मैं पूछी जाती है। जैसे की बैंक एग्जाम, एसएससी एग्जाम , रेलवे एग्जाम , इंश्योरेंस एग्जाम आदि। एग्जाम मैं पजल के क्वेश्चन रीजनिंग के अंर्तगत पूछे जाते है। अगर आप भी किसी एग्जाम की तैयारी कर रहे है। तो आपके लिए यह जरूरी है की आप किस तरह एग्जाम मैं इन पजल को सॉल्व करेंगे।
Types of puzzel asking in exam-
किसी भी एग्जाम को देने से पहले आप को पता होना चाहिए की किस किस टाइप की पजल एग्जाम मैं पूछी जाती है। क्योंकि एग्जाम मैं विभिन्न प्रकार की पजल आती है। आपको सभी पजल की तैयारी करनी होगी। आइए जान लेते है की एग्जाम मैं किस किस टाइप की पजल पूछी जाती है।
1- Seating Arrangement- इसमें दोस्तों एग्जाम मैं कई types की पजल आती हैं जैसे –
- Square Puzzle
- Circular Puzzle
- Triangular Puzzle
- Linear Puzzle
- Parallel Puzzle
2- Box Puzzle Reasoning-
- Floor Puzzle
- Scheduling Puzzle
- Direction Sense Puzzle
- Blood Relation Puzzle
Example-
आठ व्यक्ति अर्थात A, B, C, D, H, G, F और E हैं जिनका जन्म वर्ष के अलग-अलग महीने अर्थात जनवरी, अप्रैल, जून और अक्टूबर की अलग-अलग तारीखों यानी 15वीं और 20वीं तारीख को हुआ है, लेकिन जरूरी नहीं कि यह इसी क्रम मैं ही हो। वे विभिन्न देशों अर्थात भारत, ऑस्ट्रिया, ऑस्ट्रेलिया, जर्मनी, फ्रांस, थाईलैंड, बांग्लादेश और जापान से हैं, लेकिन जरूरी नहीं कि इसी क्रम में हों। H थाईलैंड से संबंधित है। C और A के बीच तीन व्यक्तियों का जन्म हुआ था। E का जन्म अधिकतम दिनों वाले महीने में हुआ था और वह ऑस्ट्रेलिया और फ्रांस से संबंधित नहीं है। H का जन्म G के बाद हुआ है जो जर्मनी से संबंधित है और वे अलग-अलग तिथियों पर पैदा हुए थे। D का जन्म F से पहले हुआ था। C का जन्म अक्टूबर के महीने में हुआ था और वह या तो जापान या बांग्लादेश से संबंधित है। D और F के बीच कम से कम एक व्यक्ति का जन्म हुआ था। D और F क्रमशः बांग्लादेश और ऑस्ट्रेलिया से संबंधित हैं। E का जन्म 15 तारीख को और B के समान महीने में हुआ था जो फ्रांस और भारत से संबंधित नहीं है। G का जन्म D से पहले हुआ था। G का जन्म महीने की 20 तारीख को हुआ था।
पांच व्यक्ति P, Q, R, S और T पांच अलग-अलग स्कूलों यानी A, B, C, D और E में पढ़ते हैं। स्कूलों में 1 से 5 तक अलग-अलग रैंक हैं लेकिन जरूरी नहीं कि इसी क्रम में हों। P उस स्कूल में पढ़ता है जिसकी रैंक 1 है लेकिन स्कूल C में नहीं है। T स्कूल A और E में नहीं पढ़ता है। S, रैंक 2 और 4 वाले स्कूल में नहीं पढ़ता है। R के स्कूल की रैंक या तो 2 या 5 है। स्कूल C की रैंक 4 और 5 नहीं है। स्कूल E की रैंक 5 नहीं है। Q स्कूल D में पढ़ता है जिसकी रैंक 3 है।
How to solve reasoning puzzle question-
किसी Puzzle reasoning question को सॉल्व करने के लिए आपको निम्न बातों पर ध्यान देना चाहिए।
- सबसे पहले आप जिस पजल को बनाने की सोच रहे है तो आप उस पजल की कम से कम दो लाइन जरूर पढ़े। पड़कर आपको लगता है की आपसे ये पजल बन सकती है तभी इस पजल को बनाने की कोशिश करे।
- अगर आपको लगता है की यह पजल आपसे बन सकते है तो आप पजल को पड़ते जाए और सभी कंडीशन को नोट करते हुए जाना है।
- क्योंकि अगर आप कंडीशन को नोट करलेंगे तो आपको पजल दोबारा से पड़ने की जरूरत नहीं पड़ेगी।
- आपको पजल ऐसे प्वाइंट से स्टार्ट करना है जहा कम से कम दो प्वाइंट आपस मै मिलते हो।
- और फिर आप इसी तरह पूरी पजल को बना सकते है।
Conclusion-
दोस्तो आपको हमारी पोस्ट Puzzle reasoning question in hindi कैसी लगी हमे कमेंट कर जरूर बताए। अगर आप को इस पोस्ट से संबंधित कोई जानकारी लेना चाहते है तो आप कॉमेंट कर सकते है।