How to Join Air Force After 12th–12 वीं के बाद भारतीय वायु सेना की नौकरी कैसे पाएं आपको अगर यह जानना है। तो हम इस लेख में आपको वायु सेना से जुड़ी समस्त जानकारी प्रदान कराने वाले है। तथा इसके अतिरिक्त एयरफोर्स की नौकरी कितने साल की होती है? और वायु सेना भर्ती के लिए योग्यता क्या होनी चाहिए और अगर आप वायु सेना को स्वीकार करते है। तो एयर फोर्स के लिए सैलरी कितनी मिलती है। जानेंगे।
हम सभी को पता है। की हमारे देश में चाहे वायु सेना हो, थल सेना हो या फिर जल सेना हो सबकी अपनी अपनी महत्वपूर्ण भूमिका है। क्योंकि कोई भी देश इन तीनों के बिना नहीं चल सकता है। हम यह सिर्फ वायु सेना के बात करेंगे।
अगर आप भी भारत देश की सेवा में अपना योगदान देना चाहते है। तो आप इसे ज्वॉइन कर सकते है। लेकिन आपको पता होना चाहिए की यह जॉब बहुत ही महत्वपूर्ण तथा चुनौतियों से भरी होती है। क्योंकि यह जॉब हमारे देश को गौरवान्वित तथा हमे देश की सेवा करने का मौका देती है।
12 वीं के बाद भारतीय वायु सेना की नौकरी कैसे प्राप्त करे?
12 वीं के बाद भारतीय वायु सेना की नौकरी पाने के लिए देश में लाखों छात्र सपना देखते है। क्योंकि वह चाहते है। की वह भी विमान तथा फाइटर जेट उड़ाने का सपना देखते है। अगर आप भी इस सपने को साकार करना चाहते है। तो आप इस पोस्ट को पूरा पड़ें जिससे आपको अच्छी जानकारी प्राप्त होगी।
10 वीं के बाद भारतीय वायु सेना की नौकरी के लिए क्या करे?
दोस्तो अगर आप 10 वीं के बाद भारतीय वायु सेना की नौकरी पाना चाहते है। तो आपको सबसे पहले 12th की परीक्षा पास करनी होगी क्योंकि 10th के बाद अब कोई भी भारतीय वायु सेना की भर्ती नही होती है। अगर आपने 10th की परीक्षा पास कर ली है। तो अब आप इंटर की परीक्षा पास करे और उसके बाद हमारे द्वारा बताए गए सभी जानकारी प्राप्त कर वायु सेना में जा सकते है।
1. NDA एग्जाम की तैयारी करे
12 वीं के बाद भारतीय वायु सेना की नौकरी पाने के लिए आप एनडीए एग्जाम की तैयारी कर सकते है। एनडीए की फुल फॉर्म नेशनल डिफेंस एकेडमी है। अगर आपको एयर फोर्स में जाना है। तो आप इस एग्जाम की तैयारी कर और अच्छी तरह लगन के साथ अच्छी मेरिट प्राप्त कर वायु सेना में जॉब प्राप्त कर सकते है। एनडीए का एग्जाम यूपीएससी द्वारा कराया जाता है। एनडीए का यह एग्जाम प्रत्येक साल होता है। अगर आप 12th कर चुके है। तो आप इस एग्जाम की तैयारी कर अपना सपना पूरा कर सकते है।
2. ग्रुप X और ग्रुप Y पदों की भर्ती की तैयारी करे
Group X तथा Group Y के पदों पर भर्ती का लिए वायु सेना द्वारा प्रति वर्ष वेकेंसी की नोटिफिकेशन निकाला जाता है। अगर आप किसी कारण वश एनडीए की तैयारी नही कर पा रहे है। या फिर आपका सिलेक्शन एनडीए में नही हुआ है। तो आप X तथा Y ग्रुप की तैयारी कर सकते है।
ग्रुप X की जॉब के माध्यम से टेक्निकल स्टाफ की भर्ती की जाती है। अगर आपने बीटेक की है तो आप ग्रुप X में फॉर्म भर सकते है। वही ग्रुप Y की जॉब नॉन टेक्निकल स्टाफ के लिए निकली जाती है। जैसे की बीएससी अगर आपने पीसीबी ग्रुप से किया है। तो आप ग्रुप Y में जा सकते है।
एयरफोर्स की नौकरी कितने साल की होती है?
सभी डिफेंस जॉब में नॉर्मल जॉब से कम टाइम पीरियड मिलता है। अगर आप एयरफोर्स में जाना चाहते है। तो आपको बता दूं की एयरफोर्स की नौकरी 10 साल से लेकर 30 साल की होती है जो की किसी भी जॉब के लिए पर्याप्त टाइम होता है। इतने टाइम के साथ आप एयरफोर्स में अपना योग्यदान दे सकते है।
क्या आपको पता है वायु सेना भर्ती योग्यता क्या होती है?
12 वीं के बाद भारतीय वायु सेना की नौकरी करने के लिए आपको निम्न योग्यता की जरूरत होगी।
- एनडीए की परीक्षा के लिए आपके पास इंटरमीडिएट में फिजिक्स,केमिस्ट्री तथा मैथमेटिक्स सब्जेक्ट के साथ 50% अंक होना अनिवार्य है।
- ग्रुप X के लिए आपके पास इंटरमीडिएट की परीक्षा में फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथमेटिक्स में 50% अंक होना चाहिए।
- ग्रुप Y की पोस्ट के लिए आपको इंटर की परीक्षा में सिर्फ 50% अंक होना अनिवार्य है।
एयर फ़ोर्स सैलरी कितनी होती है?
दोस्तो अबतक आपने जाना की 12 वीं के बाद भारतीय वायु सेना की नौकरी कैसे पाएं? और अब हम जानने वाले है। अगर आप एयर फोर्स में न्यू ज्वॉइन करते है तो आपकी एयर फ़ोर्स सैलरी क्या होने वाली है?
अगर आप एयर फोर्स ज्वॉइन करते है। तो आपकी महीने की सैलरी 50 हजार से लेकर 1.8 लाख तक हो सकती है। यानी आपकी सालाना सैलरी 6 लाख से लेकर 20 से 25 लाख हो सकती है।
निष्कर्ष -Conclusion
साथियों आपने इस पोस्ट में जाना कि 12 वीं के बाद भारतीय वायु सेना की नौकरी कैसे पाएं के विषय में समस्त जानकारी प्रदान की है। अगर आप इस लेख से जुड़ी किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए आप हमे कमेंट कर सकते है।