कुछ ही Second में यह AI Tool आपके पुराने फोटो को एक दम colour HD Quality में बदल देता है।

मार्केट में एक ऐसा AI Tool आ गया है। जिसकी मदद से आप अपने किसी भी पुराने से पुराने फोटो को आसानी से नया बना सकते है। अगर आपका कोई फोटो है। जो की थोड़ा गंदा हो गया है। या फिर कही से फट गया है। तो यह सॉफ्टवेयर आसानी से आपके फोटो को सही कर सकता है।

इस AI Tool का नाम GFP-GAN (Generative Facial Prior-Generative Adversarial Network) है। जिसे आप किसी भी प्रकार के फोटो को अच्छा करने में काम ला सकते है। GFP-GAN — Photo Restoration tool में ऐसा एल्गोरिथम सेट किया है। जिससे वह इमेज को AI की मदद से missing details को सही करता है।

 

ब्लैक एंड व्हाइट फोटो को रंगीन बनाना।

वैसे तो यह फोटो बहुत सारे काम आता है। किंतु अगर आपके पास आपका बहुत पुराना फोटो या आपके दादा, दादी, मम्मी या पापा और किसी का भी फोटो है। तो आप इसे कुछ सेकंड में रंगीन फोटो में बदल सकते है।

Low Quality Image को HD में बदलना।

GFP-GAN — Photo Restoration tool की खास बात है। की वह आपके किसी भी low Quality Image को HD Quality में बदल सकता है। अगर आप किसी भी धुंधले पड़ चुके फोटो को इस टूल की मदद से सही कर पाएंगे।

दोस्तो जब से यह टूल मार्केट में आया है। इसने धूम मचा दी है। क्योंकि अब आपके पास एक अच्छा बेहतरीन टूल है। जो आपके सभी कार्य आसानी से कर देगा।

इस AI Tool को अगर आप उसे करना चाहते है। तो आपको सबसे पहले इसकी वेबसाइट पर जाना होगा। वहा आपको साइन अप ऑप्शन पर क्लिक कर अपना account बनाना होता है। इसके बाद आप इसे free trial में कुछ समय के लिए use कर सकते है। किंतु Free Trial खत्म होने के बाद आपको कुछ money देकर इसका subscription लेना होता है। फिर आप इस अनलिमिटेड उसे कर पाएंगे।

iQOO 12 Launch होते ही दे रहा Apple के phone को टक्कर जाने क्या है इसके फीचर्स।

Leave a comment