D Pharma Kitne Saal Ka Hota Hai -डी फार्मा करने के फायदे 2023

डी फार्मा कितने साल का होता है-दोस्तो अगर आप इंटर पास कर चुके है। और डी फार्मा करना चाहते है। और आप जानना चाहते है की D Pharma Kitne Saal Ka Hota Hai तथा डी फार्मा करने के क्या फायदे है और डीफार्मा करने के बाद आप कौन सा कोर्स कर सकते है?

अगर आपके मन में यह सवाल आता है। की क्या आप डी फार्मा करने के बाद गवर्नमेंट जॉब कौन सी होती है। तथा डी फार्मा गवर्नमेंट जॉब सैलरी आपको कितनी मिलती है? हम इस लेख मैं यह सब जानेंगे कृपया आर्टिकल को पूरा पड़ें तथा ध्यान से पढ़े।

 

डी फार्मा करने से क्या होता है?

सबसे पहले हमे जानना होगा की DPharma क्या है? तथा डी फार्मा करने से क्या होता है? चलिए जानते है। तो साथियों अगर आप मेडिकल लाइन में जाना चाहते है। तथा आप अगर अपना बिजनेस करना चाहते है। जैसे की अगर आप अपना मेडिकल स्टोर खोलना चाहते है। तो आपको DPharma करने की जरूरत होगी। दोस्तो D Pharma medical क्षेत्र का कोर्स होता है। Dpharma करने के बाद आप प्राइवेट तथा सरकारी जॉब करने के लिए योग्यता प्राप्त कर लेते है। इसके अतरिक्त आप अपना मेडिकल स्टोर खोल सकते है।

 

Dpharma क्या होता है?

दोस्तो DPharma साइंस लेने वाले student करते है। अगर आपने भी इंटर विज्ञान ,गणित इनमें से किसी से भी किया है तब आप DPharma कर सकते है। Dpharma की फुल फॉर्म Diploma in Pharmacy है। अर्थात फार्मेसी शब्द का अर्थ दवाइयों से होता है। DPharma में आपको दवाइयों के बारे में शिक्षा दी जाती है। जिसमे आपको किस मर्ज के लिए कोन सी दवा का उसे होना है। बताया जाता है।

दवाइयों में सारा खेल साल्ट का होता है। जिसको फॉर्मूला द्वारा बनाया जाता है। तथा हर एक बिमारी के लिए साल्ट अलग होता है। बस आपको DPharma में इन्ही साल्ट को सीखना होता है। जिससे आपको दवाइयों की जानकारी प्राप्त होती है। तथा इस जानकारी के द्वारा आप अपना मेडिकल खोल सकते है। या फिर किसी भी प्राइवेट हॉस्पिटल में मेडिकल पर काम कर सकते है।

 

D Pharma Kitne Saal Ka Hota Hai in Hindi

दोस्तो अगर आपके पास Bpharma करने का समय नहीं है। जो कि 4 साल का डिग्री कोर्स होता है। तथा आप जल्द से जल्द अपना बिजनेस या जॉब पाना चाहते है। तो आप Dpharma कर सकते है। क्योंकि D Pharma 2 साल का कोर्स होता है। इसके बाद 3 महीने का फारमेशी प्रशिक्षण लेना होता है। तभी आपका DPharma का डिप्लोमा कोर्स पूर्ण माना जाता है।

DPharma का कोर्स हर एक कॉलेज में 2 साल का होता है। जो की सेमेस्टर या सालाना हो सकता है। सेमेस्टर करने वाले कॉलेजों में 2 साल में 4 सेमेस्टर होते है। जिनकी अवधि 6 महीने की होती है।

 

डी फार्मा करने के लिए योग्यता कितनी होनी चाहिए?

किसी भी डिप्लोमा को करने के लिए अधिकतर शैक्षिक योग्यता हाईस्कूल या इंटर होती है। इसी प्रकार डी फार्मा करने के लिए योग्यता भी सिर्फ इंटर मांगी जाती है। किंतु आपको ये ध्यान रखना होगा की DPharma को करने के लिए आर्ट्स तथा कॉमर्स वाले student एलिजिबल नही होते है। सिर्फ वही छात्र योग्य होते है। जिन्होंने इंटर के परीक्षा बायोलॉजी, केमिस्ट्री, फिजिक्स या फिर मैथमेटिक्स, केमिस्ट्री ,फिजिक्स से पास की हो अर्थात सिर्फ साइंस वर्ग के छात्र ही DPharma कर सकते है। और जनरल वर्ग के छात्रों के लिए मिनिमम 50% तथा आरक्षित वर्ग के लिए 45% होना अनिवार्य है।

डी फार्मा करने के लिए उम्र भी निर्धारित की गई है। जिसके अंतर्गत आपकी उम्र 17 वर्ष से कम नहीं होनी चाहिए। 

डी फार्मा करने के फायदे क्या – क्या है?

दोस्तो हमने आपको पहले बताया कि डी फार्मा को उन छात्रों के द्वारा अधिकतर किया जाता है। जो छात्र अपना मेडिकल खोलना चाहते है। क्योंकि मेडिकल में आपको किसी भी जॉब से अच्छा कमा सकते है। आपने देखा ही होगा की COVID मैं किस प्रकार मेडिकल वालो को फायदा हुआ था। इस दौरान सभी व्यवसाय ठप पड़े थे किंतु सिर्फ मेडिकल लाइन ही खुली थी। इसलिए आप काम रूपयो में DPharma कर सकते है। DPharma करने के बाद आप चाहे तो गवर्नमेंट जॉब कर सकते है। या फिर आप प्राइवेट में मार्केटिंग कर सकते है। 

 

D Pharma Ke Baad Kya Kare

दोस्तो अगर आप Dpharma करने के बाद क्या करे समझ नही पा रहे है। तो हम आपको बताते है। की DPharma के बाद आप क्या क्या कर सकते है।

Dpharma करने के बाद अधिकतर छात्र Bpharma करते है। क्योंकि DPharma एक डिप्लोमा है जबकि bpharma एक डिग्री है। अगर आप ग्रेजुएशन करना चाहते है। तो आप बीफार्मा कर सकते है। वैसे बीफार्मा 4 साल का कोर्स होता है। किंतु आप इसे सिर्फ 3 वर्ष में कर सकते है। अगर आप Dpharma करने के बाद bpharma करते है। तो आपको 3 साल लगेंगे।

अगर आप कोई कोर्स नही करना चाहते है तथा आप जॉब करना चाहते है तो आप निम्न जॉब को कर सकते है।

  1. आप सरकारी तथा प्राइवेट संस्थानों में फार्मासिस्ट के तौर पर कार्य कर सकते है।
  2. आप खुद का रिटेल तथा होल सेल फारमेशी का बिजनेस कर सकते है।
  3. खुद का मेडिकल स्टोर ओपन कर सकते है।
  4. तथा इसके अतरिक्त फार्मास्यूटिकल कंपनी में मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव के तौर पर कार्य कर सकते है।
  5. आप चाहे तो रेलवे, बैंकिंग , एसएससी आदि संस्थानों में सरकारी जॉब पा सकते है।

 

डी फार्मा करने के बाद गवर्नमेंट जॉब कौन कौन सी है?

दोस्तो DPharma का डिप्लोमा एलोपैथी दवाइयों की जानकारी प्रदान करने के लिए किया जाता है। इसके बाद आपको फार्मासिस्ट बनने का अवसर प्रदान होता है। अतः आपको गवर्नमेंट जॉब के लिए तैयारी करने से पहले आपको जानना होगा की आप सिर्फ डीफार्मा करने के बाद फार्मासिस्ट का फॉर्म भर सकते है। 

दोस्तो सरकारी विभागों में फार्मासिस्ट की सरकारी जॉब बहुत कम आती है। इसलिए आपको इसके लिए अच्छी तैयारी करनी होगी। तभी आप इस परीक्षा को पास कर सकते है। दोस्तो सरकारी विभागों में फार्मासिस्ट की वेकेंसी कई सारे विभाग निकलते है। जैसे की बैंक, एसएसी,रेलवे, तथा राज्य स्तर पर सरकारी हॉस्पिटल के लिए भी जगह निकलती है। 

 

डी फार्मा गवर्नमेंट जॉब सैलरी कितनी होती है?

अगर आप DPharma करने के बाद सरकारी जॉब प्राप्त कर लेते है। तो आपकी फार्मा गवर्नमेंट जॉब सैलरी 50 हजार से लेकर 1 लाख तक हो सकती है। जो की किसी भी पोस्ट के लिए काफी अच्छी सैलरी मानी जाती है।

 

डी फार्मा करने में कितना पैसा लगता है?

दोस्तो अब जानना चाहेंगे की डी फार्मा की 2 साल की फीस कितनी होती है? तथा डीफार्मा कोर्स करने में कितना खर्च आता है? अगर आप इस कोर्स को करते है। तो इसके लिए आपको एंट्रेंस एग्जाम देना होता है। इसके बाद अगर आपकी रैंक अच्छी आती है तब आपको सरकारी कॉलेज मिलता है। अन्यथा प्राइवेट। दोस्तो अगर आप सरकारी स्कूल में नंबर लाते है। तो आपकी फीस 5 से 10 हजार रुपए होती है। जबकि प्राइवेट कॉलेजों को फीस 50 हजार से 1 लाख तक हो सकती है।

 

D pharma Scholarship Kitni Aati Hai 

DPharma करने वाले छात्रों को इसमें स्कॉलरशिप भी दी जाती है। जो की 23600 से 45000 हो सकती है। तथा स्कॉलरशिप सिर्फ उन्ही छात्रों को मिलती है। जिनके इंटर में 60% अंक या इससे ज्यादा होते है। इससे कम अंक लाने वाले छात्रों को कोई भी scholarship नही मिलती है।

 

D pharma Ke Baad B Pharma Kitne Saal Ka Hota H

अगर आप भी DPharma करने के बाद bpharma करने की सोच रहे है। तो आपको bpharma में DPharma का काफी लाभ मिलता है। क्योंकि डीफार्मा के बाद Bpharma 3 साल की होती है। क्योंकि आपको bpharma में 2nd year में लेटरल एंट्री दी जाती है। वैसे यह कोर्स 4 साल का होता है। किंतु आपको सिर्फ 3 वर्ष का करना होता है।

 

D pharm And B pharm Difference in Hindi 

क्या आपको भी इसमें असमंजस है। की DPharma तथा बीफार्मा में क्या अंतर होता है। तो हम आपको बता दें की डीफार्मा सिर्फ एक डिप्लोमा है। जबकि Bpharma एक डिग्री कोर्स है। DPharma 2 साल का होता है। जबकि Bpharma 4 साल का होता है। bpharma इसलिए किया जाता है। जिससे आप आगे Mpharma भी कर सके। आप चाहे तो इंटर के बाद bpharma कर सकते है।

 

निष्कर्ष – Conclusion

साथियों हमने इस पोस्ट में D Pharma Kitne Saal Ka Hota Hai तथा डी फार्मा करने के फायदे क्या होते है? समझाया है। दोस्तो अगर आपको इस पोस्ट से संबंधित अगर कोई अन्य जानकारी पाना चाहते है तो आप हमे मैसेज कर सकते है। तथा अगर आप अपनी प्रतिक्रिया भी भेज सकते है।

Leave a comment