Bank की तैयारी घर पर कैसे करें?
आपको इस ब्लॉग मैं हम Bank की तैयारी घर पर कैसे करें? के विषय मैं जानकारी मिलेगी। जिसके आधार पर आप अपनी रणनीति तैयार कर सकते है। बैंक की तैयारी हर साल लाखों छात्र करते है। क्योंकि वह अपना भविष्य बैंकिंग लाइन मैं बनाना चाहते है।
अगर आप भी जानना चाहते है कि Bank की तैयारी घर पर कैसे करें? तो आप इस ब्लॉग को पूरा पढ़े। बैंक की तैयारी कुछ छात्र ऑफलाइन बैंक की कोचिंग लेकर करते है तथा कुछ छात्र जो किसी कारण वश कोचिंग ज्वाइन नही कर सकते है ऐसे छात्र घर बैठे बैंक की तैयारी करते है। आज की डिजिटल दुनिया मैं हर एक व्यक्ति ऑनलाइन कोचिंग का कोर्स ले लेता है। जिससे वह घर बैठे आसानी से हर टॉपिक को पढ़ कर सभी जानकारी हासिल कर लेता है।
बैंक exam क्या है?
बैंक exam आईबीपीएस जिसकी फुल फॉर्म INSTITUTE OF BANKING PERSONNEL SELECTION है जो की बैंक के सभी exam इसी के द्वारा कराए जाते है। इसका गठन सन 1975 मैं हुआ था।
बैंक exam ke अंर्तगत आने वाले कुछ एग्जाम –
बैंक एग्जाम के अंदर निम्न exam आते है
- एसबीआई PO और क्लर्क
- आईबीपीएस PO और क्लर्क
- एसबीआई PO और क्लर्क
- आरबीआई असिस्टेंट
- आरआरबी PO और क्लर्क
विभिन्न प्रकार के एग्जाम हर साल आईबीपीएस द्वारा कराए जाते है।
बैंक में नौकरी पाने के लिए मुझे क्या करना चाहिए?
अगर आप घर बैठे बैंक की तयारी करना चाहते है तो आप निम्न point को follow कर सकते है।
- सबसे पहले आपको बैंक exam का सिलेबस देखना होगा। क्योंकि सिलेबस का अनुसार ही सम्पूर्ण रणनीति तैयार होती है।
- इसके बाद आप प्रत्येक सब्जेक्ट की अलग अलग रणनीति तैयार करे। जैसे अगर आप किसी एक विषय मैं कमजोर है तो उस विषय पर अधिक ध्यान दे।
- और जिस विषय आप की पकड़ मजबूत है तो आप उसे काम टाइम दे। क्योंकि हर विषय मैं आपको अपनी पकड़ मजबूत करनी होगी। तभी आप इस परीक्षा को पास कर सकते है।
- इसके बाद आप सभी विषय के सभी टॉपिक के बेसिक अच्छी तरह से समझ कर पड़ें।
- सभी टॉपिक के बेसिक क्लियर करने के बाद आप ऑनलाइन Mock test लगाना शुरू कर दे। जिससे आपको पता चलता रहेगा की आप किस टॉपिक मैं कमजोर तथा किस टॉपिक मैं आपकी पकड़ मजबूत है।
- जो टॉपिक आपसे mock test मैं नही बन रहे है उन्हे आप अच्छी तरह से पड़े तथा बार बार रिवीजन करे।
- किसी भी exam को क्लियर करने के लिए सबसे जरूरी है उस परीक्षा के previous year के क्वेश्चन पेपर हल करे। क्योंकि अगर आप अपने अंदर कॉन्फिडेंस लाना चाहते है तो प्रीवियस ईयर पेपर सॉल्व करे।
बैंक की तैयारी के लिए सिलेबस एंड पैटर्न
बैंक एग्जाम के तीन चरण होते है।
- प्रारंभिक परीक्षा
- मुख्य परीक्षा
- साक्षात्कार
बैंक एग्जाम मैं Reasoning, Mathematics, English, Banking knowledge, current affairs, computer से विभिन्न प्रकार के प्रश्न पूछे जाते है।
बैंक परीक्षा के लिए योग्यता
बैंक परीक्षा के लिए आपके पास न्यूनतम ग्रेजुएशन होना जरूरी है। तथा इसके साथ ही आपके पास कंप्यूटर की जानकारी भी होना जरूरी है। बैंक परीक्षा मैं उम्र की न्यूनतम सीमा बैंक po तथा बैंक क्लर्क के लिए अलग अलग होती है। बैंक po के लिए 21 से 30वर्ष होती है। जबकि क्लर्क के लिए 18 से 28 वर्ष होती है। तथा रिजर्व कैटेगरी के लिए अधिकतम छूट प्रदान की गई है।
निष्कर्ष – Conclusion
आपको हमारी पोस्ट Bank की तैयारी घर पर कैसे करें? कैसी लगी आप हमे कमेंट कर अपनी राय दे सकते है। अगर आपको Bank की तैयारी घर पर कैसे करें? से संबंधित अगर कोई जानकारी चाहिए तो आप हमसे संपर्क कर सकते है।
FAQ- Bank की तैयारी घर पर कैसे करें? से संबंधित पूछे जाने वाले प्रश्न।
Q.1 बैंक की जॉब में कितनी सैलरी मिलती है?
Ans. बैंक की जॉब मैं सैलरी 30k से लेकर 60k तक होती है
Q.2 बैंक का पेपर कितने नंबर का आता है?
Ans. बैंक का पेपर तीन चरण मैं होता है सभी के लिए अलग अलग अंक निर्धारित होते है।
Up deled kya hai? डी एल एड उत्तर प्रदेश क्या है?
2 thoughts on “[2023] Bank की तैयारी घर पर कैसे करें? In Hindi”