B.ed और D.el.ed में क्या अंतर है? जाने कौन सा कोर्स बेहतर है?

बीएड और डीएलएड का कोर्स हमारे देश में सबसे ज्यादा किया जाता है। लेकिन b.ed और d.el.ed में क्या अंतर है? तथा आपको इन कोर्स में कौन सा कोर्स करना अच्छा होता है। हम जानने वाले है। 

दोस्तो अध्यापक बनना अधिकतर छात्रों को पसंद होता है। क्योंकि अध्यापक किसी भी देश के लिए बहुत महत्वपूर्ण ईकाई होता है। क्योंकि एक अच्छा शिक्षक ही एक अच्छे छात्र की नीव रखता है। जिससे वह भविष्य में एक अच्छा पद तथा अच्छी उपलब्धि हासिल करता है।

 

B.ed और D.el.ed में क्या अंतर है ?

दोस्तो बीएड तथा डीएलएड का कोर्स टीचर बनने के लिए अनिवार्य होता है। क्योंकि इसे किए बिना आप टीचर नही बन सकते है। ग्रेजुएशन करने के बाद टीचर बनने का सपना देखने वाले छात्र b.ed और d.el.ed में क्या अंतर है? नही पता होता है। हम इन दोनो को अलग अलग संक्षेप में जानने की कोसिस करेंगे।

1. बीएड कोर्स 

दोस्तो बीएड का फुल फॉर्म बैचलर ऑफ एजुकेशन होता है। बीएड करने के लिए आपके पास ग्रेजुएशन डिग्री होना अनिवार्य होता है। तथा आपके ग्रेजुएशन में न्यूनतम 50% अंक होना अनिवार्य होता है। बीएड कोर्स अपर प्राइमरी , टीजीटी आदि जॉब के लिए करने के लिए होता है। बीएड कोर्स को करने के बाद आप 6 से लेकर 12th तक के टीचर बन सकते है।

बीएड कोर्स 2 साल का डिग्री कोर्स होता है। जिसमे प्रवेश आप राज्य स्तरीय परीक्षा में भाग लेकर एडमिशन ले सकते है। जहा बीएड करने के फीस 50 हजार से लेकर 1 लाख तक हो सकती है। बीएड करने वाले छात्रों को प्राइवेट स्कूल में भी आसानी से जॉब मिल जाती है।

बीएड करने के बाद सरकारी टीचर बनने के लिए सबसे पहले आपको टीईटी या सीटीईटी दोनो में से कोई एक परीक्षा उत्तीर्ण करना अनिवार्य होता है। इसके बाद आप सुपर टीईटी , टीजीटी परीक्षा को दे सकते है।

 

डीएलएड अथवा डीएड कोर्स

दोस्तो डीएलएड 2 वर्ष का डिप्लोमा कोर्स होता है। जिसमे कुल 4 सेमेस्टर होते है। डीएलएड एक रेगुलर कोर्स है। डीएलएड करने के लिए आपके पास हाईस्कूल, इंटरमीडिएट तथा ग्रेजुएशन में कम से कम 50% अंक होना अनिवार्य है। डीएलएड करने के लिए सरकारी कॉलेज की फीस 10 से 15 हजार होती है। जबकि प्राइवेट कॉलेज की फीस 40 से 50 हजार होती है। डीएलएड की फीस बीएड से कम होती है।

डीएलएड करने के लिए आपके हाईस्कूल, इंटर तथा ग्रेजुएशन के माध्यम से आपकी मेरिट बनती है। जिसके आधार पर आपका डीएलएड में प्रवेश होता है। डीएलएड करने वाले छात्र primary तथा अपर प्राइमरी के शिक्षक बन सकते है। किंतु इसके लिए आपको पहले टीईटी या सीटीईटी की परीक्षा पास करनी होती है। इसके बाद आपको सुपर टीईटी की परीक्षा पास करनी होती है। इन्हे पास करने के बाद आप शिक्षक बन सकते है।

2 thoughts on “B.ed और D.el.ed में क्या अंतर है? जाने कौन सा कोर्स बेहतर है?”

Leave a comment