हम इस लेख मैं बात करने वाले है sarkari teacher kaise bane,Sarkari School Teacher Kaise Bane,टीचर बनने के लिए 12वीं के बाद क्या करें जानने वाले है हिंदी भाषा मैं। अगर आप भी एक कुशल टीचर बनना चाहते है। तो सबसे पहले आप को पता होना चाहिए। कि आप किस स्तर के छात्रों को पढ़ाने के लिए क्या - क्या करना होगा।
12वीं के बाद सरकारी शिक्षक कैसे बनें?
अब हम जानेंगे की टीचर बनने के लिए 12वीं के बाद क्या करें। जब छात्र 12th पास कर लेते है तब वह टीचर बनने का सपना देखने लगते है किंतु अगर आप 12वीं के बाद सरकारी शिक्षक कैसे बनें आज हम आपको बताने वाले है। दोस्तो सबसे जरूरी बात यह आप 12th पास करने के बाद कभी भी सीधे सरकारी टीचर नही बन सकते है। अगर आपको टीचर बनना है तो यह सभी बाते हम आगे बात करेंगे।
Sarkari School Teacher Kaise Bane?
अब हम जानेंगे की आखिर sarkari teacher kaise bane हिंदी में जानेंगे तथा अब जानते है। कि Sarkari School Teacher Kaise Bane? सरकारी टीचर के अंतर्गत 3 प्रकार से अध्यापक बन सकते है।
PRT :- प्राइमरी स्कूल में टीचर कैसे बने?
अगर आप प्राइमरी स्कूल में टीचर कैसे बने? जानना चाहते है तो आपको इस आर्टिकल को ध्यान से पढ़े। प्राइमरी टीचर बनने के लिए इंटरमीडिएट मैं 50% अंक होना अनिवार्य है। इसके बाद आप ग्रेजुएशन किसी भी सब्जेक्ट से जिसमे आपका मन लगता ही उसी से ग्रेजुएशन करे जिससे आप छोटे - छोटे बच्चो को आसानी से उनकी समस्याओं का हल कर सकते है। तथा स्नातक करने के बाद आपको बीएड या बीटीसी करना होगा।
इससे करने के बाद ही आप टीचर बन सकते है। प्राइमरी टीचर के अंर्तगत आप 1 से 5 कक्षा के छात्रों को पड़ा सकते है। किंतु अगर आप सरकारी टीचर बनना चाहते है तो आपको बीएड और बीटीसी करने के बाद टीईटी और सुपर टीईटी पास करना होगा उसके बाद ही आप सरकारी टीचर बन सकते है।
TGT :- Trained Graduate Teacher
अगर आप कक्षा 6 से 10 वी के छात्रों को पढ़ाने के लिए अध्यापक बनना चाहते है तो आपको इसके लिए ग्रेजुएशन के साथ बीएड की डिग्री होना अनिवार्य है।
बीएड 2 साल का कोर्स कराया जाता है। जिसमे बच्चो को कैसे पढ़ाया जाए इसी से संबंधित सबकुछ सिखाया जाता है। आप बीएड करने के बाद किसी भी प्राइवेट स्कूल मैं पढ़ा सकते है। किंतु अगर आप सरकारी टीचर्स कैसे बने इसके लिए आपको राज्य सरकार के टीजीटी भर्ती का इंतजार करना होता है।
इसके बाद इसमें फॉर्म भर सकते है। तथा इसके बाद आपका एग्जाम होगा। और इसे पास करने के बाद आप सरकारी अध्यापक बन सकते है।
आपको सबसे जरूरी बात यह याद रखना है कि जब आप टीजीटी का फॉर्म भरे तब ध्यान रखना चाहिए कि जिस विषय से आप टीजीटी परीक्षा देना चाहते है वह विषय आपके स्नातक डिग्री मैं होना जरूरी है। क्योंकि टीजीटी परीक्षा आपको सिर्फ एक विषय चुनकर देना होगा। जैसे की अगर आपके पास साइंस है तो आप सिर्फ साइंस के टीचर बन सकते है। किसी और सब्जेक्ट के नही।
PGT :- Post Graduate Teacher
पीजीटी मैं आप कक्षा 11 और 12 के टीचर बन सकते है। इसके लिए आपके पास परास्नातक ( पोस्ट ग्रेजुएट) की डिग्री होना अनिवार्य है। इसके लिए आपको किसी भी बीएड ये किसी अन्य टीचिंग कोर्स की जरूरत नहीं पड़ती है।
इसमें सिर्फ आपके पास post graduate की डिग्री होना अनिवार्य है किंतु यह भी ध्यान रखना है जिस विषय के आप टीचर बनना चाहते है वह विषय आपके पोस्ट graduate डिग्री मैं होना अनिवार्य है। तभी आप उस विषय के अध्यापक बन सकते है।
उत्तर प्रदेश पीजीटी के अंतर्गत आने वाले विषय
हिन्दी, अंग्रेज़ी, उर्दू, संस्कृत, नागरिकशास्र, गणित, भौतिक विज्ञान, इतिहास, कला, कृषि, मनोविज्ञान, शिक्षा शास्त्र, जीवविज्ञान, गृह विज्ञान, वनस्पति विज्ञान, संगीत, भूगोल, सैन्य विज्ञान, व्यापार, अर्थशास्त्र, रसायन, विज्ञान, समाज शास्त्र आदि।
General knowledge- current affairs, indian polity, geography, history, economics etc
General english: verb, adverb, reading comprehensive, error, idioms, subject verb agreement, tense, synonyms, sentences rearrangement, vocabulary, antonyms etc
Mathematics : time, speed, Percentage, age based question, pipe and cistern , work, boat and stream, profit and loss, distance, data interpretation etc
Government टीचर बनने के लिए उम्र कितनी होनी चाहिए?
PGT परीक्षा ऑफलाइन माध्यम से ली जाती है इसमें छात्रों से वहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जाते है। इसमें कुल 125 प्रश्न आते है और प्रत्येक प्रश्न सही करने पर 3.4 अंक छात्रों को दिए जाते है।
इसके लिए छात्रों को ओएमआर सीट पर उत्तर को टिक करना होता है। यह परीक्षा 2 घंटे की ली जाती है। जिसमे यह परीक्षा कुल 425 अंको की होती है। तथा इसके बाद आपका इंटरव्यू या साक्षात्कार होता है जो कुल 40 अंको का लिया जाता है। जिसमे न्यूनतम मार्क्स 25 अंक होना अनिवार्य है।
PRT, TGT PGT जैसी परीक्षाओं के लिए उम्र की सीमा 21 वर्ष से 40 वर्ष के अंर्तगत ही होती है। किंतु आप एक बार जब इन परीक्षाओं के नोटिफिकेशन आए तो उसे पूरा पढ़ ले जिससे बाद मैं कोई त्रुटि न हो।
टीचर की नौकरी कितने साल की होती है?
टीचर की नौकरी कितने साल की होती है यह आपके उपर निर्भर करता है। अगर आप इस जॉब को जितनी जल्दी ले लेंगे आप उतनी साल ज्यादा स्कूल मैं पड़ा सकते है। कितने अधिकतम सीमा की उम्र 60 से 62 साल के बीच होती है। यह सभी राज्य सरकारों पर निर्भर करता है।
टीचर की सैलरी कितनी होती है?
दोस्तो अगर आप प्राइमरी मैं टीचर बनते है तो आपकी सैलरी 40 हजार से लेकर 45 हजार के बीच हो सकती है। और अगर आप टीजीटी और पीजीटी के अध्यापक है तो आपको 50 हजार से लेकर 80 हजार तक हो सकती है।
प्राइवेट स्कूल की सैलरी कितनी होती है?
प्राइवेट स्कूल के सैलरी सरकारी अध्यापकों की तुलना मैं काफी कम होती है। अगर आप 1 से 5 तक विद्यालयों मैं पढ़ाने के सिर्फ 4 से 5 हजार रुपए मिलते है वही 6 से 12 तक के छात्रों को पढ़ाने के लिए 10 हजार से 20 हजार तक मिल सकते है।
निष्कर्ष - conclusion
आपको हमारी यह पोस्ट sarkari teacher kaise bane in hindi कैसी लगी हमे जरूर बताएं। अपनी प्रतिक्रिया देने के लिए हमसे संपर्क करे ये नीचे पोस्ट पर कॉमेंट या टिप्पणी करे। अगर आप हमसे कुछ पूछना चाहते है तो आप कॉमेंट कर हमसे अपनी समस्याओं को पूछ सकते है।