नमस्कार! आज के इस लेख में 12th कर चुके स्टूडेंट के लिए 12th ke baad bank ki taiyari kaise kare के संबंध में जानकारी देने वाले है। अगर आप 12 वी की परीक्षा पास कर चुके है। और आप अभी से किसी भी एग्जाम की तैयारी करने चाहते है। और आपने बैंक एग्जाम को एक कैरियर के रूप में चुना है। तो हम bank ki taiyari kaise kare के विषय में भी बात करें। तथा इनसे संबंधित सभी जानकारी प्राप्त करेंगे।
आज के समय में एक सरकारी जॉब पाना हर छात्र का सपना होता है। किंतु इस सपने को सिर्फ कुछ लोग ही साकार कर पाते है। क्योंकि इसके लिए पूरे मन से कठिन परिश्रम के साथ आप इस परीक्षा को निकल सकते है।
12th ke baad bank ki taiyari kaise kare
अब दोस्तो हम जान लेते है। की 12th ke baad bank ki taiyari kaise kare और आपको बैंक एग्जाम की तैयारी करते वक्त किन किन बातों का ध्यान रखना चाहिए यह भी समझेंगे।
बैंक एग्जाम का नोटिफिकेशन हर साल आईबीपीएस द्वारा निकाला जाता है। जिसमे हजारों की संख्या में वेकेंसी निकली जाती है। जिसमे देश के लाखो युवा इस परीक्षा के एग्जाम फॉर्म को भरते है। तथा इन लाखो छात्रों में से सिर्फ कुछ हजार लोग ही बैंक एग्जाम में हर साल सलेक्टेड होते है। अगर आप भी इस परीक्षा में पास होना चाहते है। तो आप 12th के बाद इस प्रकार तैयारी कर सकते है।
सबसे पहले आपको 12 th परीक्षा पास करनी होगी। तथा इसके बाद आप ग्रेजुएशन में एडमिशन लेकर आप साथ ही साथ बैंक एग्जाम के तैयारी करते जाए। बैंक एग्जाम के तैयारी 12 th के साथ कैसे करे। यह हम आगे जानेंगे।
bank ki taiyari kaise kare (बैंक की तैयारी कैसे करे)
दोस्तो आप अगर 12 th में है। या फिर आप 12th पास कर चुके है। तो आप निम्न प्वाइंट को ध्यान में रखकर बैंक एग्जाम की तैयारी कर सकते है।
- किसी भी एग्जाम की तैयारी करने से पहले जरूरी होता है। की आप उस परीक्षा के सिलेबस को कम से कम दो से तीन बार पड़ें।
- इसके बाद आप अपनी क्षमतानुसार टाइम टेबल बनाए।
- आप जिस विषय में कमजोर है। उस सब्जेक्ट के लिए अधिक समय दे। और आपको लगता है। की यह विषय आपका स्ट्रॉन्ग है। तो आप इस विषय के लिए कम समय दे सकते है।
- आपको डेली करेंट अफेयर्स पड़ने की आदत डालनी पड़ेगी। अगर आप 12th से ही करेंट न्यूज पढ़ना शुरू कर देंगे तो आपको बाद में प्रोब्लम नही होगी।
- प्रत्येक विषय के बेसिक को समझकर आप आगे बड़ें।
- बेसिक क्लियर करने के बाद आप मीडियम तथा हार्ड क्वेश्चन को लगा सकते है।
- अगर। आपको लगता है। की आपने बेसिक क्लियर कर लिया है तो आप मॉक टेस्ट लगाना शुरू कर सकते है।
- मॉक टेस्ट लगाकर ही आप अपनी क्षमता को जान सकते है।
- किसी भी एग्जाम के पैटर्न को समझने के लिए आपको मॉक टेस्ट जरूर लगाने चाहिए।
बैंक की नौकरी के लिए कितनी पढ़ाई चाहिए?
बैंक के जॉब के सिर्फ Graduation की डिग्री चाहिए होती है। क्योंकि इसके बिना आप बैंक एग्जाम का फॉर्म नही भर सकते है। दोस्तो अगर आप अभी तक 12 th की परीक्षा पास की है। तो आपको इसके बाद ग्रेजुएशन करने की अवश्यकता होगी। इसके लिए आप किसी भी स्ट्रीम से ग्रेजुएशन कर सकते है।
बैंक परीक्षा के लिए आवश्यक दस्तावेज क्या हैं?
बैंक परीक्षा का फॉर्म भरने के लिए आपको निम्न डॉक्यूमेंट आवश्यक होंगे।
- हाईस्कूल परीक्षा की मार्कशीट तथा प्रमाण पत्र
- इंटरमीडिएट परीक्षा की मार्कशीट तथा प्रमाण पत्र
- ग्रैजुएशन परीक्षा की मार्कशीट तथा प्रमाण पत्र
- मूल निवास प्रमाण पत्र
- जाती प्रमाण पत्र
- कंप्यूटर सर्टिफिकेट
- एक परिचय पत्र ( आधार कार्ड, पेन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर आईडी कार्ड आदि में से कोई एक होना जरूरी है।)
बैंक की नौकरी की सैलरी कितनी होती है?
दोस्तो अगर आप बैंक एग्जाम के परीक्षा पास कर लेते है। तो आपको पता होना चाहिए की आपकी बैंक की सैलरी कितनी होगी? दोस्तो वैसे तो बैंक एग्जाम में कई सारे पद होते है। जैसे बैंक पीओ तथा बैंक क्लर्क और स्पेशलिस्ट ऑफिसर आदि बहुत से पर होते किंतु आपकी सैलरी न्यूनतम 30 हजार तथा अधिकतम 60 हजार हो सकती है।
बैंक एग्जाम में कितने सब्जेक्ट होते हैं?
बैंक परीक्षा में मुख्य तौर पर निम्न सब्जेक्ट होते है। रीजनिंग, मैथमेटिक्स, कंप्यूटर, इंग्लिश, हिंदी, करेंट अफेयर्स & बैंकिंग इकोनॉमी आदि सब्जेक्ट होते है। जो की बैंक परीक्षा में अलग अलग सब्जेक्ट होते है। जैसे की आरआरबी पीओ तथा क्लर्क में हिंदी तथा इंग्लिश में से आप किसी एक सब्जेक्ट को ले सकते है। बाकी आईबीपीएस पीओ, आईबीपीएस क्लर्क, एसबीआई पीओ, एसबीआई क्लर्क, आरबीआई ऑफिसर एग्जाम आदि एग्जाम में हिंदी नही आता है। सिर्फ इंग्लिश पूंछा जात है।
दोस्तो अगर आपकी इंग्लिश कमजोर है। फिर भी अगर आप बैंक एग्जाम की तैयारी करने की सोच रहे है तो आप आईबीपीएस आरआरबी पीओ तथा आईबीपीएस आरआरबी क्लर्क की परीक्षा दे सकते है। जिसमे आपके पास चॉइस होती है। की आप चाहे इंग्लिश तथा हिंदी में से एक सब्जेक्ट को ले सकते है। बाकी सब्जेक्ट same रहते है। जैसे रीजनिंग, मैथ, और करंट अफेयर्स तथा बैंकिंग same रहता है।
निष्कर्ष – Conclusion
हमने इस पोस्ट में 12th ke baad bank ki taiyari kaise kare के विषय में समस्त जानकारी प्रदान की है। अगर आपको हमारे द्वारा दी गई जानकारी अच्छी लगी हो तो आप हमे कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया सांझा कर सकते है। अगर आप इसके अतरिक्त अन्य कोई जानकारी पाना चाहते है। तो आप हमसे संपर्क कर सकते है। या फिर कॉमेंट के माध्यम से जानकारी प्राप्त कर सकते है।
FAQ –
बैंक में नौकरी करने के लिए कौन सी पढ़ाई करनी पड़ती है?
बैंक की नौकरी पाने के लिए ग्रेजुएशन करना अनिवार्य होता है।
क्या मैं 12वीं के बाद बैंकिंग की तैयारी कर सकता हूं?
हां आप 12 th के बाद बैंकिंग के तैयारी कर सकते है। किंतु आप बैंक एग्जाम की परीक्षा में नही बैठ सकते है। क्योंकि इसके लिए आपको ग्रेजुएशन करने की आवश्यकता होगी।