12वीं के बाद IPS की तैयारी कैसे करें? पूरी जानकर 2023|आईपीएस सैलरी,योग्यता,फीस

अगर आपने 12th class की पढ़ाई कर रहे है या फिर कर चुके है। और आप 12वीं के बाद IPS की तैयारी कैसे करें? जानने के इच्छुक है तो हम आपको इसे जुड़ी सभी जानकारी आज के इस ब्लॉग पोस्ट में बताने वाले है। कृपया इस लेख को पड़े तथा अपनी प्रतिक्रिया हमे कमेंट के माध्यम से दे सकते है।

आईपीएस की तैयारी करना हर छात्र का सपना होता है। क्योंकि हर छात्र आईएएस या आईपीएस बनना चाहता है। किंतु वह ग्रेजुएशन के बाद भी नही जान पाता की आखिर उसे तैयारी कैसे करनी है। लेकिन अगर आप चाहे किसी भी क्लास में स्टडी कर रहे हो हम आपको संपूर्ण जानकारी प्रदान करेंगे। हर एक राज्य द्वारा आईएएस तथा आईपीएस परीक्षाओं के हर साल फॉर्म निकले जाते है। जिनमे देश के लाखो युवा प्रतिभाग करते है। किंतु वेकेंसी कुछ एक हजार के आस पास ही निकलती है। जिसके कारण लाखो छात्रों में से सिर्फ एकाद हजार छात्र ही सफल हो पाते है।

आईपीएस अधिकारी क्या होता है?

आईपीएस की पोस्ट अधिकारी लेवल के अंर्तगत आती है। तथा आईपीएस की फुल फॉर्म इंडियन पुलिस सर्विस है। जिसे भारतीय पुलिस सेवा भी कहते है। आईपीएस बनने के लिए सिविल सर्विसेज एग्जाम पास करना होता है। आईपीएस देश की आंतरिक सुरक्षा बनाए रखने का काम करते है। आईपीएस बनने के लिए UPSC की परीक्षा क्लियर करनी होती है।

आईपीएस पद की स्थापना 1948 में की गई थी। तथा यह पद ग्रह मंत्रालय के अधीन होता है। आईपीएस अधिकारी को एक जिला या किसी क्षेत्र विशेष का प्रमुख अधिकारी होता है। जिसके अंर्तगत कई सारे पुलिस थाने आते है। आईपीएस की जॉब बहुत ही कर्तव्यनिष्ठ तथा मेहनत की होती है। इसके अंर्तगत SP तथा DCP की पोस्ट आती है। जिन्हे यूपीएससी और पीसीएस की परीक्षाओं के द्वारा भरा जात है।

 

12वीं के बाद IPS की तैयारी कैसे करें?

अब हम जान लेते है की आप 12वीं के बाद IPS की तैयारी कैसे करें कि इस परीक्षा को आप आसानी से पास कर सके। सबसे पहले तो आपको 12th के बाद ग्रेजुएशन पास करनी होगी। तभी आप इस परीक्षा को दे सकते है। जब आप ग्रेजुएशन का फॉर्म भरे तब यह अवश्य ध्यान दे की आप यूपीएससी की मैंस परीक्षा में एक ऑप्शनल पेपर होता है। जिसे आप अपनी इच्छानुसार ले सकते है। इसलिए आप ग्रेजुएशन में वही सब्जेक्ट ले जिसे आप यूपीएससी में ऑप्शनल के तौर पर लेना चाहते है। जिससे आपकी ऑप्शनल की तैयारी ग्रेजुएशन के साथ साथ होती रहेगी।

आईपीएस परीक्षा की तैयारी करने के लिए सबसे पहले आपको इन परीक्षा से होकर गुजरना पड़ता है।

  • प्रारम्भिक परीक्षा (Premilary Exam)
  • मुख्य परीक्षा (Mains Exam)
  • आईपीएस इंटरव्यू (Personal Interview)

इस परीक्षा को पास करने के लिए इन तीन चरणों से होकर गुजरना पड़ता है। तो सबसे पहले जान लेते है। की प्रारम्भिक परीक्षा (Premilary Exam) की तैयारी कैसे करे?

प्रारम्भिक परीक्षा (Premilary Exam) –

प्रारम्भिक परीक्षा के अंर्तगत आपका ऑब्जेक्टिव पेपर होता है। तथा साथ में CSAT भी पास करना होता है। CSAT सिर्फ क्विलिफाइंग परीक्षा होती है। जिसमे अधिकतर हिंदी मीडियम के छात्र अधिकतर फेल होते है। और ऑब्जेक्टिव पेपर को पास करने वाले छात्रों को मैंस परीक्षा के लिए बुलाया जाता है। इसमें सामान्य ज्ञान के प्रश्न पूछे जाते है। इसके लिए आप एक साल की करेंट अफेयर्स की बुक खरीद कर पड़ सकते है।

 

मुख्य परीक्षा (Mains Exam)-

मुख्य परीक्षा के आधार पर ही छात्रों का चयन होता है। अगर आप mains exam पास करना चाहते है। तो इसके लिए आपको प्रत्येक सब्जेक्ट की गहन अध्यन करने की अवश्यकता होती है। इस परीक्षा में GS Paper के 6 पेपर होते है। तथा दो पेपर आपके ऑप्शनल विषय के होते है। मुख्य परीक्षा में निबंध भी पूछे जाते है। मैंस की पूरी परीक्षा लिखित होती है। इसमें आपको खुद अपने शब्दो में लिखना होता है। इस पेपर की तैयारी करने के लिए आपको प्रत्येक GS Paper के लिए आप youtube चैनल को फॉलो कर सकते है। या फिर आप ऑनलाइन या ऑफलाइन कोचिंग कर सकते है। जिससे आपके समय की बचत होगी।

 

आईपीएस इंटरव्यू (Personal Interview)-

आईपीएस एग्जाम का सबसे कठिन इंटरव्यू होता है। जिसमे अधिकतर छात्र फेल हो जाते है। जिसमे आपसे डिसीजन मेकिंग से प्रश्न पूछ सकते है। क्योंकि आईपीएस अधिकारी को विभिन्न परिस्थितियों में डिसीजन लेने होते है। इंटरव्यू का टाइम कितना भी हो सकता है। आपको इंटरव्यू में सिर्फ कॉन्फिडेंस के साथ प्रत्येक प्रश्न का उत्तर देना होता है। अगर आप इंटरव्यू पास कर लेते है तो इसके बाद आपकी मेरिट बनती है। जिसके बाद आपको विभिन प्रकार की पोस्ट दी जाती है। आईपीएस की रैंक लाने के लिए आपको बहुत अधिक मेहनत करने की अवश्यकता होती है।

LBSNAA ट्रेनिंग अकादमी-

जो छात्र तीनों फेस को पास कर लेते है। फिर उनकी ट्रेनिंग होती है। यह ट्रेनिंग LBSNAA ट्रेनिंग अकादमी में दी जाती है। यह ट्रेनिंग पूरी करने के बाद आपको ज्वाइनिंग दे दी जाती है।

 

IPS के लिए पहले कौन सी पढ़ाई करें? Eligibility

IPS बनने के लिए आपको सिर्फ ग्रेजुएशन करना अनिवार्य होता है। आप ग्रेजुएशन किए बिना यूपीएससी की परीक्षा नही दे सकते है। आपको ग्रेजुएशन में ऑप्शनल सब्जेक्ट को ध्यान में रखकर ग्रेजुएशन करना चाहिए। तथा ग्रेजुएशन को अच्छे अंको से पास करना चाहिए।

 

IPS बनने के लिए कितने साल पढ़ाई करनी पड़ती है?

अधिकतर 10 वीं तथा 12 वीं परीक्षा दे रहे छात्रों के मन में ये प्रश्न रहता है। क्योंकि अधिकतर परीक्षाओं में 10 तथा 12 वीं परीक्षाएं में प्रतिशत मांगे जाते है। किंतु आईपीएस बनने के लिए आपको सिर्फ 10 और 12 th में पास होना अनिवार्य होता है। तथा इसके बाद आपको ग्रेजुएशन पास करना होता है। ग्रेजुएशन में भी आपसे कोई भी प्रतिशत अंक नही मांगे जाते है। आपको IPS बनने के लिए ग्रेजुएशन तक की पढ़ाई करनी पड़ती है?

 

आईपीएस बनने के लिए 12वीं में कितने परसेंट चाहिए?

अधिकतर 10 वीं तथा 12 वीं परीक्षा दे रहे छात्रों के मन में ये प्रश्न रहता है। क्योंकि अधिकतर परीक्षाओं में 10 तथा 12 वीं परीक्षाएं में प्रतिशत मांगे जाते है। किंतु आईपीएस बनने के लिए आपको सिर्फ 10 और 12 th में पास होना अनिवार्य होता है। तथा इसके बाद आपको ग्रेजुएशन पास करना होता है। ग्रेजुएशन में भी आपसे कोई भी प्रतिशत अंक नही मांगे जाते है। आपको IPS बनने के लिए ग्रेजुएशन तक की पढ़ाई करनी पड़ती है?

 

आईपीएस सैलरी कितनी होती है?

आईपीएस अधिकारी विभिन्न प्रकार के पर्क तथा सुविधाएं दी जाती है। तथा इसके अतरिक्त आईपीएस की सैलरी 60 हजार के लगभग होती है। अगर आप आईपीएस के पद पर नियुक्त होते है। तो आपको शुरूआत में सैलरी इतनी मिलती है। बाद में सैलरी बड़ती जाती है।

 

आईपीएस बनने के लिए कौन सी बुक पढ़े –

 

IPS की तैयारी में कितना खर्च आता है?

आईपीएस की तैयारी करने में कितना खर्च आता है। ये तो आप पर डिपेंड करता है। अगर आप ऑफलाइन कोचिंग ज्वाइन करते है। तो ऑफलाइन कोचिंग की फीस 1 लाख से 1.5 लाख तक होती है। तथा वही अगर आप ऑनलाइन कोचिंग लेते है। तो आपको सिर्फ 25 से 50 हजार का खर्चा आ सकता है।

 

निष्कर्ष – Conclusion

हमने इस पोस्ट में 12वीं के बाद IPS की तैयारी कैसे करें? के संबंध में जानकारी प्रदान की है। अगर आपको हमारे द्वारा दी गई जानकारी से संतुष्ट है तो आप हमे कॉमनेट कर सकते है। अगर आपको इस परीक्षा से संबंधित कोई प्रश्न पूछना चाहते है तो आप हमसे संपर्क कर सकते है। या फिर कमेंट कर सकते है।

1 thought on “12वीं के बाद IPS की तैयारी कैसे करें? पूरी जानकर 2023|आईपीएस सैलरी,योग्यता,फीस”

Leave a comment