इस लेख मे हम बीएससी के बाद गवर्नमेंट जॉब कौन – कौन सी होती है। इसके बारे मैं जानकारी प्राप्त करेंगे। अगर आप ने बीएससी की हुई है। या फिर आपके पास सिर्फ ग्रेजुएशन भी है। तब भी आप हमारी इस पोस्ट को पढ़कर जानकारी प्राप्त कर सकते है। क्योंकि आज के समय मे कोई भी ऐसी जॉब नहीं है जो सिर्फ बीएससी की मांग रखती हो।
बीएससी के बाद गवर्नमेंट जॉब-Government Job After BSC
अब हम जानेंगे की बीएससी के बाद गवर्नमेंट जॉब कौन कौन सी होती है। बीएससी के बाद आप बैंकिंग की तैयारी, एसएससी की तैयारी, रेलवे की तैयारी, सिविल सर्विसेज, पीसीएस की तैयारी, आर्मी , पुलिस विभाग आदि की तैयारी के गवर्नमेंट जॉब प्राप्त कर सकते है।
अब जानेंगे की इन सभी विभागों मैं कौन कौन से पद पर बीएससी के बाद गवर्नमेंट जॉब निकलती है।
बैंकिंग विभाग – Banking Sector
प्रत्येक साल बैंकिंग सेक्टर मैं ग्रेजुएशन छात्रों के लिए हजारों वेकेंसी निकली जाती है। जिसमे लाखो छात्र फॉर्म भरते है। तथा परीक्षा मैं बैठते है। अगर आप भी बैंकिंग सेक्टर मैं जाना चाहते है। तो आप बीएससी के बाद इस परीक्षा की तैयारी कर सकते है। इस विभाग मैं क्लर्क तथा पीओ के पद पर हजारों वेकेंसी आती है। इस परीक्षा के अंर्तगत 12 पब्लिक सेक्टर बैंक आते है। तथा प्रत्येक राज्य की सभी ग्रामीण बैंक आती है। और अगर आप रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया मैं जाना चाहते है तो इसकी भी वेकेंसी ग्रेजुएशन के बाद आती है।
12 पब्लिक सेक्टर के नाम इस प्रकार है जो की पूरे इंडिया मैं है –
- State Bank of India
- Punjab National Bank (With Merger of Oriental Bank of Commerce and United Bank of India)
- Bank of Baroda
- Canara Bank (With Merger of Syndicate Bank)U
- Union Bank of India (With Merger of Andhra Bank and Corporation Bank)
- Bank of India
- Indian Bank (With Merger of Allahabad Bank)
- Central Bank of India
- Indian Overseas Bank
- UCO Bank
- Bank of Maharashtra
- Punjab & Sind Bank
बीएससी के बाद एसएससी के अंर्तगत आनी वाली गवर्नमेंट जॉब –
एसएससी भी प्रत्येक साल हजारों वेकेंसी निकलती है। एसएससी की फुल फॉर्म स्टाफ सिलेक्शन कमीशन of इंडिया है। जो की बारहवी से लेकर ग्रेजुएशन के छात्रों के लिए होती है। एसएससी मैं क्लर्क से लेकर टॉप लेवल अधिकारी तक की गवर्नमेंट जॉब आप प्राप्त कर सकते है। इसकी सभी विभागों मैं भरती इस प्रकार है।
- ग्रेजुएट कर चुके छात्रों के लिए SSC CGL (Combined Graduate Level) की परीक्षा होती हैबारहवी पास के लिए SSC CHSL (Combined higher secondary level) की जॉब भी निकलती है।अगर आप ग्रेजुएट है फिर भी आप इस परीक्षा को से सकते है क्योंकि यह भी एक बेहतरीन जॉब है।
- विभिन्न पुलिस विभागों के लिए SSC CPO (Central Police Organization)
- SSC स्टेनोग्राफर
- SSC MTS (Multi Tasking Staff)
यह सभी जॉब आप बीएससी के बाद गवर्नमेंट जॉब होती है।
बीएससी के बाद रेलवे विभाग में भर्ती –
बीएससी के बाद इंडियन रेलवे भी सरकारी भरती निकालता है। अगर आप भी इंडियन रेलवे मैं जॉब लेने का सपना देख रहे है तो आप इसे बीएससी के बाद प्राप्त कर सकते है। रेलवे विभाग ही ऐसा डिपार्टमेंट है जहा कभी कभी लाखो की संख्या मैं वैकेंसी देखने को मिलती है। क्योंकि रेलवे मैं ग्रुप D की वेकेंसी सर्वाधिक निकलती है। इंडियन रेलवे के अंतर्गत आने वाली ग्रेजुएशन का बाद गवर्नमेंट जॉब निम्न प्रकार है।
- स्टेशन मास्टर
- लोको पायलट
- असिस्टंट लोको पायलट
- गुड्स गार्ड्स
- टिकट कलेक्टर
- इंडियन रेलवे ट्रैफिक सर्विस
- Commercial Cum Ticket Clerk
- रेलवे क्लर्क
- Traffic Assistant
- Junior Account Assistant cum Typist
किन्तु रेलवे मैं कई सारी परीक्षाओं मैं आपसे आईटीआई डिप्लोमा मांग सकते है। अगर आप रेलवे मैं नौकरी करने का सपना देख रहे है। और एक अच्छी पोस्ट पाना चाहते है तो आप डिप्लोमा अवश्य कर ले।
बीएससी के बाद Indian army/Navy/Air force में गवर्नमेंट जॉब –
बीएससी करने वालो छात्रों के लिए डिफेंस मैं भी मौका मिलता है। क्योंकि यहां भी प्रत्येक वर्ष हजारों छात्र सिलेक्शन लेकर अपना सपना पूर्ण करते है। तथा अपनी सेवा हमारे थल सेना, जल सेना और वायु सेना मैं अपना अमूल्य योगदान देते है।
इंडियन डिफेंस की नौकरी मैं आपको उच्च कोटि का सम्मान प्राप्त होता है। क्योंकि प्रतेक व्यक्ति इस जॉब को एक जॉब के रूप मैं न देखकर वह भारत मां के सम्मान के रूप मैं देखता है।
बीएससी के बाद पुलिस विभाग मैं नौकरी-
साथियों प्रत्येक राज्यों द्वारा अपने अपने स्टेट पुलिस की जॉब हर साल निकली जाती है। जैसे की दरोगा तथा हवलदार। अगर आप अपना योगदान पुलिस विभाग मैं देना चाहते है तो आप बीएससी के बाद इस परीक्षा को पास कर नौकरी प्राप्त कर सकते है।
बीएससी के बाद Civil services मै सरकारी नौकरी-
हमारे भारत की सबसे बड़ी अगर कोई परीक्षा है जो की उच्च रेंक के अधिकारी की पोस्ट देती है तो वह है सिविल सर्विसेज। क्योंकि सिविल सर्विस परीक्षा इंडिया की सबसे कठिन परीक्षा होती है। क्योंकि इस विभाग मैं लाखो छात्र हर साल एप्लाई करते है। जबकि उनमें से सरक 800 या 900 छात्रों को जॉब मिलती है। यह परीक्षा पास कर आप समाज मैं उच्च प्रतिष्ठा प्राप्त करते है तथा अगर आप भी समाज मैं उच्च सम्मान प्राप्त करना चाहते है तो ये परीक्षा पास कर आप पा सकते है।
बीएससी के बाद प्राइवेट जॉब कौन सी मिलती है।
इससे पहले हमने सभी सरकारी नौकरी के बारे मैं बताया है। लेकिन अगर आप सरकारी नौकरी की तैयारी नही करना चाहते है। और आप जॉब लेने की सोच रहे है तो आप प्राइवेट सेक्टर मैं जा सकते है। बीएससी के बाद आपको 15 – 20 हजार तक की जॉब आपको मिल सकती है।
निष्कर्ष – Conclusion
आपको हमारी पोस्ट बीएससी के बाद गवर्नमेंट जॉब कैसी लगी हमे कमेंट कर अपनी राय हमे अवश्य दे। अगर आप के मन मैं इससे संबंधित कोई प्रश्न या सुझाव है तो आप हमसे संपर्क कर सकते है या कमेंट मैं प्रश्न पूछ सकते है।
Here are some frequently asked questions (FAQs) about बीएससी के बाद गवर्नमेंट जॉब:
Q.1 Which government job is best after BSc?
बीएससी के बाद सबसे अच्छी जॉब सिविल सेविसेज की होती है। लेकिन प्रत्येक छात्र की रुचि अलग अलग होती है तो आप अपने अनुसार अपनी बेस्ट जॉब चुन सकते है।
Q.2 Can we do government job after BSc?
अगर आपके पास बीएससी की डिग्री है तो आप गवर्नमेंट जॉब कर सकते है। लेकिन इसके लिए आपको सरकारी नौकरी का एंट्रेंस एग्जाम निकालना होगा। तभी आप सरकारी जॉब प्राप्त कर सकते है।
Q.3 Can I join bank after BSc?
बीएससी के बाद आप बैंक की जॉब प्राप्त कर सकते है। लेकिन इसके लिए आपको आईबीपीएस द्वारा कराए जाने वाली परीक्षा उत्तीर्ण करनी होगी।
Q.4 Which BSc job has highest salary?
अगर आप बीएससी के बाद सबसे अच्छी सैलरी की जॉब पाना चाहते है तो इसके लिए आपको सिविल परीक्षा उत्तीर्ण करनी होगी।
3 thoughts on “बीएससी के बाद गवर्नमेंट जॉब 2024- Government Job After BSC”