डी एल एड करने के बाद क्या करें जाने आसान भाषा में 2023

दोस्तो क्या आपने डीएलएड का कोर्स कर लिया है और अब आपको नही पता की डी एल एड करने के बाद क्या करें? तो आप सही पोस्ट पर आए है। क्योंकि हम यह सिर्फ वही जानकारी प्रदान करते है जो आप पाना चाहते है।

डीएलएड करने वाले छात्रों के में यह सवाल डी एल एड करने के बाद क्या करें लाखों छात्रों के मन में आता है। किंतु इसका उनको समाधान नहीं मिल पाता है। किंतु हम इस पोस्ट में आपको डी एल एड करने के बाद क्या करें से संबंधित सभी जानकारी प्रदान करेंगे।

 

डी एल एड करने के बाद क्या करें 2023

दोस्तो डीएलएड करने के बाद आपके पास कई अवसर होते है। किंतु आपको यह चुनना होगा की आप आगे पढ़ाई जारी रखना चाहते है। या फिर आप डीएलएड के बाद जॉब की तैयारी करना चाहते है। साथियों वैसे तो आप डीएलएड करने के बाद बीएड, पोस्ट ग्रेजुएशन की पढ़ाई जारी रख सकते है। किंतु वही अगर आपको सरकारी टीचर की तैयारी करना चाहते है। तो करे ये परीक्षा पास।

 

टीईटी या सीटीईटी की परीक्षा पास करे।

दोस्तो आपको पता होगा की सरकारी टीचर बनने के लिए आपको टीईटी या सीटीईटी की परीक्षा की तैयारी करनी चाहिए क्योंकि इस परीक्षा को पास किए बिना आप सरकारी टीचर नही बन सकते है। इसलिए जैसे ही आप डीएलएड पास कर ले या आप डीएलएड कर रहे है। तो आप सीटीईटी या टीईटी की परीक्षा पास कर ले।

सुपर टीईटी परीक्षा पास करे।

अब आपको सीटीईटी या टीईटी की परीक्षा पास करने के बाद सुपर टीईटी की परीक्षा पास करनी होती है। यही परीक्षा आपको अंतिम परीक्षा होती है। इस परीक्षा को पास करने के बाद ही आप सरकारी टीचर बन सकते है। अतः आप डीएलएड करने के बाद सुपर टीईटी परीक्षा की तैयारी कर सकते है।

 

प्राइवेट स्कूल में जॉब कर सकते है

प्राइवेट स्कूल भी डीएलएड करने वाले छात्रों के लिए जॉब प्रदान करते है। जहां आप प्राइवेट स्कूल में टीचर बनकर आप जॉब कर सकते है। किंतु डीएलएड के लिए आपको सैलरी पैकेज बहुत कम होता है। जिसके कारण अधिकतर छात्र bed करते है। जिसमे जॉब की opportunity काफी अच्छी मिलती है।

दोस्तो इसके अतरिक्त आप गवर्मेंट जॉब की तैयारी कर सकते है। जैसे की बैंक, एसएससी या रेलवे , पुलिस, यूपीएसएससी आदि की तैयारी कर अपने सपने को पूरा कर सकते है।

Leave a comment