डी एल एड करने के बाद क्या करें हिंदी में जाने 2023

अगर आप डीएलएड का कोर्स कर चुके है। और अब आप जानना चाहते है कि डी एल एड करने के बाद क्या करें? तो हम इस पोस्ट में आपको सारी जानकारी प्रदान कराएंगे। जिससे आप डी एल एड करने के बाद क्या करें समझ पाएंगे।

डीएलएड करने के बाद आप अपना कैरियर एक अच्छी फील्ड मैं बना सकते है। डीएलएड करने के बाद आपको कोन कोन से विकल्प उपलब्ध है। हम इस पोस्ट में जानेंगे। जिससे आप एक अच्छा कैरियर विकल्प ढूंढ सके।

 

डी एल एड करने के बाद क्या करें जाने?

डीएलएड करने के बाद आपके पास कई विकल्प मौजूद है। जो की निम्न प्रकार है।

सरकारी शिक्षक

दोस्तो डीएलएड करने के बाद आपके पास कई सारे विकल्प होते है। किंतु आपने डीएलएड इसलिए किया है की आप शिक्षक बन सके। तो आपको यह पता होगा की डीएलएड करने के बाद आप प्राइमरी तथा अपर प्राइमरी मैं शिक्षक बन सकते है। इसके लिए आपको राज्य स्तर पर टीईटी या फिर सीबीएसई द्वारा कराई जाने वाली सीटीईटी परीक्षा उत्तीर्ण करनी होती है। इसके बाद आपको सुपर टीईटी परीक्षा की तैयारी कर इस परीक्षा को पास कर आप सरकारी अध्यापक बन सकते है।

प्राइवेट स्कूल में शिक्षक

दोस्तो जरूरी नहीं है कि सरकारी टीचर की वेकेंसी आए तब तक आप चाहे तो प्राइवेट स्कूल में अध्यापन का कार्य कर सकते है। जिससे आप एक्सपीरियंस ले सकते है।

बीएड कोर्स 

डीएलएड करने के बाद आप सिर्फ प्राइमरी तथा अपर प्राइमरी में शिक्षक बन सकते है। किंतु बीएड कोर्स करने के बाद आप टीजीटी और बीईओ जैसी अच्छी जॉब की भी तैयारी कर सकते है। बीएड करने के बाद आप Med और एमफिल जैसे कोर्स को कर पढ़ाई जारी रख सकते है।

लाइब्रेरियन जॉब

डीएलएड करने के बाद आप लाइब्रेरियन जॉब भी कर सकते है। जिसमे आपको बुक इश्यू करना तथा उनकी देख रेख करने के काम होता है। जो की काफी अच्छी जॉब होती है। और यह जॉब प्रत्येक स्कूल तथा कॉलेज में निकलती है।

गवर्नमेंट जॉब की तैयारी

अगर आप डीएलएड का कोर्स कर चुके है तो आप सरकारी जॉब की तैयारी कर सकते है। जिसमे आप बैंक ,एसएसी , यूपीएसएससीसी, रेलवे, पुलिस, डिफेंस आदि जॉब की तैयारी कर सकते है।

1 thought on “डी एल एड करने के बाद क्या करें हिंदी में जाने 2023”

Leave a comment